‘मिस हिमाचल’ सेमीफाइनलिस्ट दिव्या केसीसी बैंक के होर्डिंग्स पर

By: Sep 22nd, 2017 12:10 am

newsकांगड़ा —  प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ की ‘मिस हिमाचल’ 2016 मेगा इवेंट में सेमीफाइनलिस्ट व ब्यूटी एंजल रही धर्मशाला की दिव्या समयाल को केसीसी बैंक ने प्रोफेशनल लोन योजना का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। हाल ही में केसीसी बैंक के चेरमैन जदीश सिपेहिया ने सारे किंतु प्रभावशाली समारोह में इस योजना को विभिन्न लांच किया। इस मौके पर कांगड़ा की बेटी दिव्या समयाल को शॉल, टोपी व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। दिव्य समयाल एमबीए कम्प्यूटर कर यूजीसी की तैयारी कर रही है। पापा विनोद समयाल सेना में हैं और मम्मी अंजना गृहिणी हैं। केसीसी बैंक की ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद दिव्य के मम्मी पापा बेहद खुश हैं। मां का कहना है कि ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच से आगे बढ़ते हुए उनकी बेटी ने जो सम्मान पाया है इसमें कांगड़ा का नाम प्रदेश में ऊंचा हुआ है। ‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट बनने से 2016 में चूक गई दिव्या इस बार कड़ी मेहनत कर ‘मिस हिमाचल’ बनने के सपने को साकार करना चाहती है। पीएचडी कर प्रोफेसर के साथ डाक्टर की उपाधि साथ में शामिल करने की इच्छा रखने वाली दिव्या समयाल मॉडलिंग के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी करना चाहती है। दिव्या कहती है जो बच्चे किसी न किसी कारणवश पढ़ने में असमर्थ हैं उन्हें शिक्षा देकर शिक्षित करना चाहती है। दिव्या समयाल आजकल केसीसी बैंक के होर्डिंग में नजर आ रही है। हजारों लोग दिव्या समयाल के माध्यम से इस होर्डिंग को देखकर केसीसी बैंक की इस योजना की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। दीगर है कि केसीसी बैंक ने हिमाचल की बेटियों को अपनी योजनाओं में ब्रांड एंबेसडर बनाकर उनका सम्मान ही नहीं बढ़ाया, बल्कि यह दिशा दी है कि हिमाचल में टेलेंट मौजूद ही दिव्या कहती है ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा उपलब्ध करवाए गए ‘मिस हिमाचल’ के मंच से उसे आगे बढ़ने का मौका मिला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App