गर्मी से राहत पाने खजियार पहुंचे सैलानी

By: May 7th, 2024 12:14 am

वीकेंड पर पर्यटकों की आवाजाही बढऩे से होटल कारोबारियों और रेहड़ी-फड़ी वालों के चेहरे खिले,मैदान में जमकर की मस्ती

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
पर्यटक स्थल खजियार की वादियां पर्यटकों की चहलकदमी से गुलजार होने लगी है। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी की तपिश से राहत पाने के लिए पर्यटकों की आवाजाही बढऩे से होटल कारोबारियों व रेहड़ी-फड़ी वालों के चेहरे खिल उठे हैं। हालांकि देश के विभिन्न राज्यों में चरणबद्ध तरीके से चुनाव होने के चलते अभी तक पर्यटकों की आवाजाही सीमित दिख रही हैं। होटल कारोबारियों की मानें तो लोकसभा चुनावों की प्रक्रिया के संपन्न होते ही पर्यटकों की आमद में एकाएक बढ़ौतरी होगी।

उल्लेखनीय है कि मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप बढऩे के साथ ही जिला के पर्यटक स्थल डलहौजी व खजियार में पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया है। लोकसभा चुनावों के चलते फिलहाल पर्यटकों की आमद वीकेंड पर ही ज्यादा दिख रही हैं। मगर आगामी दिनों में लोकसभा चुनावों के समाप्त होने और मैदानी इलाकों के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां घोषित होने के साथ ही पर्यटकों की आवाजाही बढऩे के आसार है। रविवार को पर्यटन स्थल खजियार का मैदान में पर्यटकों ने जमकर मस्ती का लुत्फ उठाया। पर्यटकों ने सेल्फी लेने के साथ खजियार की हसीन वादियों में घूमने के बेहतरीन पलों को वीडियो काल के माध्यम से अपने परिजनों व दोस्तों के साथ सांझा भी किया। रविवार को पर्यटकों के साथ चंबा शहर के लोगों के खजियार पहुंचने से मंझले दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों का कामकाज काफी बेहतर रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App