यूएस-कोरिया विवाद पड़ रहा बाजार पर भारी

By: Sep 25th, 2017 12:04 am

मुंबई – उत्तर कोरिया और अमरीका के बीच जारी धमकियों के सिलसिले और घरेलू अर्थव्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए सरकार के गंभीरता से राहत पैकेज पर विचार करने से सुस्त पड़ी निवेश धारणा के कारण बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 350.17 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की गिरावट में 31922.44 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 121 अंक यानी 1.20 प्रतिशत लुढ़ककर 9964.40 अंक पर बंद हुआ। आलोच्य सप्ताह में मात्र पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार तेजी में रहे। कारोबार के शेष चार दिन इनमें गिरावट रही। सोमवार को वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर दूरसंचार, पूंजीगत वस्तुएं और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों में हुई मजबूत लिवाली से निफ्टी 67.70 अंक की छलांग लगाकर 10153.10 अंक के अब तक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स भी लगातार आठवें दिन बढ़त में  रहता हुआ 151.15 अंक की तेजी के साथ डेढ़ माह के उच्चतम स्तर 32423.76 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एल एंड टी जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के दबाव में निफ्टी शिखर से फिसलकर 5.55 अंक की गिरावट के साथ 10147.55 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स भी 21.39 अंक की गिरावट के साथ 32402.37 अंक पर बंद हुआ। लगातार आठ कारोबारी दिवस पर तेजी के बाद इस दिन इसमें पहली गिरावट आई। बुधवार को दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 1.86 अंक लुढ़ककर 32400.51 अंक पर सपाट बंद हुआ। निफ्टी भी 6.40 अंक फिसलकर 10141.15 अंक पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 30.47 अंक फिसलकर 32370.04 अंक पर और निफ्टी 19.25 अंक की गिरावट के साथ 10121.90 अंक पर आ गया। समीक्षाधीन सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच वाद विवाद तेज होने से निवेशकों की धारणा कमजोर होने से शीर्ष दिग्गज कंपनियों में जमकर बिकवाली हुई, जिससे  सेंसेक्स 447.60 अंक लुढ़ककर 31922.44 अंक पर और निफ्टी 157.50 अंक की भारी गिरावट के साथ 9964.40 अंक पर आ गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App