रामपुर में नेतृत्व परिवर्तन को आवाज बुलंद

By: Sep 22nd, 2017 12:02 am

रामपुर बुशहर – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के गृहक्षेत्र में कांग्रेस खेमे में नेतृत्व परिवर्तन की जोरदार आवाज उठ गई है। गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सद्भावना दिवस मनाया गया, जिसमें पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सिंघी राम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष दर्शन दास ठाकुर, पंचायत परिषद के अध्यक्ष विरेंद्र भलूनी, नरैंण वार्ड की जिला परिषद सदस्य रामदासी, दिवान लक्टू, मेला राम मेहता विशेष रूप से मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में रामपुर, ननखड़ी, पंद्रहबीस, सराहन, तकलेच, देवठी, बाहली, नरैंण से आए लोगों ने शिरकत की। लोगों ने पूर्व मंत्री का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया। सभी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस की तरफ से, जो विधायक रामपुर का नेतृत्व कर रहा है वह सरकार की योजनाओं और विकास को आम जनता तक सही ढंग से पहुंचाने में नाकाम साबित हुआ है। आज रामपुर कांग्रेस में बिखराव की स्थिति पैदा हो गई है। हर क्षेत्र में लोग मौजूदा विधायक की कार्यप्रणाली से रूष्ट हैं। पूर्व पंचायत प्रधान दिवान लक्टू ने कहा कि मौजूदा विधायक के पास सीपीएस स्वास्थ है, लेकिन रामपुर अस्पताल में स्थिति बदत्तर होती जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App