लुडेरा-सुनाहण सड़क की रखी नींव

By: Sep 15th, 2017 12:10 am

newsमैहला —  वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास में सबसे बड़ी भूमिका निभाती हैं। उन्होंने यह बात गुरुवार को दो संपर्क सड़कों के शिलान्यास और तीन शिक्षण संस्थानों के उद्घाटन के बाद बटोत में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने विशेषकर सड़कों को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि 70 लाख की लागत से बनने वाली लुडेरा संपर्क सड़क और डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाली सुनाहण सड़क निश्चित तौर पर इन क्षेत्रों के ग्रामीणों के लिए बहुत बड़ी सुविधा बनेगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि इन संपर्क सड़कों का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए। वन मंत्री ने राजकीय उच्च विद्यालय ग्राउंडी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सालनेट और राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुंदेल का भी शुभारंभ किया। उन्होंने अध्यापक वर्ग से आह्वान करते हुए कहा कि वह दूरदराज के पिछड़े क्षेत्रों में अध्यापन के लिए आगे आएं, ताकि वहां के बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बन सके। ठाकुर सिंह भरमौरी ने अभिभावकों से भी यह आग्रह किया कि वे अपने बच्चों विशेषकर बालिकाओं को अवश्य शिक्षित करे, ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने सालनेट स्कूल के लिए दो कमरों, ग्राउंडी स्कूल के लिए चारदीवारी निर्माण और बटोत सड़क को पक्का करने के लिए आवश्यक धनराशि मुहैया करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि चंबा से बटोत के लिए परिवहन निगम की सीधी बस सेवा चलाने को लेकर भी निगम प्रबंधन को निर्देश दिए जाएंगे। श्री भरमौरी ने इस मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और उनके निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App