विदेश में पढ़ेंगे मंडी के तीन छात्र

By: Sep 18th, 2017 12:01 am

पैनासोनिक इंडिया की रति स्टूडेंट स्कॉलरशिप के लिए हुए सिलेक्ट

मंडी – आईआईटी मंडी के तीन छात्र पैनासोनिक इंडिया की रति स्टूडेंट स्कॉलरशिप के लिए सिलेक्ट हुए हैं। इसके साथ ही आईआईटी मंडी के छात्रों को विदेश में भी संस्था के माध्यम से पढ़ने का मौका मिल सकता है। हालांकि इसके लिए अभी नौ छात्रों का चयन होना है। भविष्य के इनोवेर्ट्स तथा लीडर्स के लिए एक आधार निर्मित करते हुए पैनासोनिक इंडिया ने रति स्टूडेंट स्कॉलरशिप प्रोग्राम के विजेताओं की घोषणा की है। अपने तीसरे एडिशन में रति छात्र प्रोग्राम का लक्ष्य प्रतिभाशाली अंडरग्रेजुएट विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए ट्यूशन स्कॉलरशिप प्रदान करना है, ताकि वे देश के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। यह स्कॉलरशिप 30 प्रतिभाशाली युवा अंडरग्रेजुएट विद्यार्थियों को हर साल प्रदान की जाती है। इसी के तहत आईआईटी मंडी के तीन छात्रों का स्कॉलरशिप के लिए चयन हुआ है। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत नौ विद्यार्थियों को चुना जाना है और उनका नामांकन जापान में मास्टर्स प्रोग्राम के लिए करवाया जाना है। विजेताओं को बधाई देते हुए  मनीष शर्मा, प्रेजिडेंट एवं सीईओ, पैनासोनिक इंडिया एवं साउथ एशिया ने कहा कि स्कॉलरशिप का मकसद एक ऐसे समाज का निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका आधार शिक्षा हो।

देश भर से 800 ने किया था आवेदन

पैनासोनिक की 2016 रति स्टूडेंट स्कॉलरशिप प्रोग्राम को देश के 14 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों से 800 से अधिक विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें 500 आवेदनों को चुना गया, जिनमें से कठोर स्क्रीनिंग एवं इंटरव्यू की प्रक्रिया के बाद 30 विजेताओं का चयन किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App