सीएम 23 को यमुनानगर में विकास की करेंगे समीक्षा

By: Sep 21st, 2017 12:05 am

यमुनानगर  —  उपायुक्त रोहतास सिंह खर्ब ने जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 23 व 24 सितंबर को जिला में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ जनता की समस्याएं सुनने के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं, निगरानी समिति के सदस्यों व जिला के उद्योगपतियों के साथ मीटिंग करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री विकास कार्यों की शुरूआत भी करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय खिजराबाद में बनने वाले नए बस स्टैण्ड की आधार शिला रखेगें और साथ ही गांव खदरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आधार शिला भी रखेंगे। उपायुक्त रोहतास सिंह खर्ब ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनने का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि जिला के लोग स्वयं मुख्यमंत्री के सम्मुख पेश होकर अपनी समस्याएं रखेंगे। इसलिए सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि जो भी उनके विभाग से संबंधित कार्य है उन्हें समय रहते पूरा करें। उन्होंने कहा कि सीएम विंडों से संबंधित हमारा जिला अन्य जिलों से बेहतर कार्य कर रहा है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App