20 तक रिजल्ट नहीं तो प्रदर्शन

By: Sep 18th, 2017 12:01 am

शास्त्री की नियुक्ति न होने से उखड़ा सी एंड वी शिक्षक संघ

शिमला, सुंदरनगर  – यदि 20 सितंबर तक शास्त्री अध्यापकों का परिणाम घोषित नहीं हुआ तो सभी जिलों के शिक्षा उपनिदेशालयों में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। यह चेतावनी सी एंड वी शिक्षक संघ ने दी है। संघ का कहना है कि सरकार ने 11 मई, 2016 को कैबिनेट मीटिंग में सी एंड वी अध्यापकों के 1500 पदों को भरने की मंजूरी दी थी। इसमें 600 पद शास्त्री अध्यापकों के भरे जाने थे। 300 पद बैचवाइज और 300 कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भरे जाने थे, लेकिन जिला मंडी व चंबा को छोड़, बाकी सभी जिलों में शास्त्री अध्यापकों के पदों का परिणाम घोषित नहीं हो सका। इसके चलते कुछ शास्त्री अध्यापकों ने प्रशासनिक ट्रिब्यूनल का दरवाजा खटखटाया। प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि अगर 20 सितंबर तक शास्त्री अध्यापकों का परिणाम घोषित नहीं हुआ तो सभी जिलों के शिक्षा उपनिदेशालयों में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ जिलों के उपनिदेशकों की लचर कार्यप्रणाली के कारण अभी तक एक साल बीत जाने के बाद भी शास्त्री अध्यापकों की नियुक्ति नहीं हो सकी। 14 जुलाई को ट्रिब्यूनल ने विभाग को इन जिलों में शास्त्री के परिणाम घोषित करने के आदेश जारी किए और शिक्षा निदेशक मनमोहन शर्मा ने भी 20 अगस्त को सभी शिक्षा उपनिदेशकों को आर एंड पी रूल्ज के अनुसार शास्त्री अध्यापकों के परिणाम घोषित करने के आदेश जारी किए, लेकिन 20 दिन बाद भी शास्त्री अध्यापकों का रिजल्ट घोषित नहीं हो सका। इसी से खफा सी एंड वी शिक्षक संघ का कहना है कि 20 सितंबर तक शास्त्री अध्यापकों का परिणाम घोषित नहीं हुआ तो सभी जिलों के शिक्षा उपनिदेशालयों में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App