आईटीबीपी की 15 कंपनियां तैनात

By: Oct 26th, 2017 12:10 am

शिमला— हिमाचल में विधानसभा चुनावों के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस की तैनाती होने लगी है। राज्य में आईटीबीपी की 15 कंपनियां पहुंचकर मोर्चा संभाल चुकी हैं, बाकी 50 कंपनियां दो नवंबर तक हिमाचल में तैनात हो जाएंगी। इनके अलावा चुनावी ड्यूटी देने वाले करीब 50 फीसदी पुलिस जवान गुरुवार को अपने-अपने क्षेत्रों के लिए रवाना  हो जाएंगे। राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए सुरक्षा कड़ी की जा रही है। इसके लिए जहां केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है, वहीं राज्य की पुलिस और होमगार्ड्ज के जवानों को तैनात किया जा रहा है। राज्य में अबकी बार सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 65 कंपनियां उपलब्ध करवाई जाएंगी। इनमें से 15 कंपनियां आईटीबीपी की हिमाचल आ चुकी हैं और सुरक्षा का मोर्चा संभाल रही हैं। ये कंपनियां राज्य के सीमावर्ती इलाकों में तैनात की गई हैं। वहीं राज्य में ईवीएम की सुरक्षा जिम्मा भी राज्य की पुलिस के साथ इनको दिया गया है। वहीं बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी की कंपनियां भी इन चुनावों में सुरक्षा ड्यूटी में लगाई जा रही हैं। इस तरह हिमाचल में अभी करीब 50 कंपनियां केंद्रीय सुरक्षा बलों की विधानसभा चुनावों के लिए और आएंगी। इन कंपनियों की तैनाती संबंधित क्षेत्रों में दो नवंबर तक कर ली जाएगी। इसके अलावा गुरुवार से वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए एसपीजी सहित विशेष सुरक्षा दस्ते गुरुवार से हिमाचल में पहुंचने शुरू हो जाएंगे। हिमाचल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अमित शाह और अन्य वीवीआईपी के चुनावी कार्यक्रम अबकी बार रखे गए हैं। ऐसे में ये दस्ते वीवीआईपी के आने वाली जगहों में तैनात किए जाएंगे। राज्य होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अबकी बार पुलिस के करीब साढे़ 11 हजार जवान भी तैनात किए जाएंगे। इनमें से करीब 50 फीसदी जवान गुरुवार को ही अपने-अपने क्षेत्रों के लिए कूच कर जाएंगे। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में जिला पुलिस लाइनों, थानों, चौकियों के अलावा विभिन्न पुलिस बटालियनों के जवानों को तैनात किया जा रहा है। हिमाचल में मौजूदा समय में छह इंडियन रिजर्व बटालियनों के अलावा जुन्गा में पुलिस की एक बटालियन है। इन बटालियनों के जवानों की चुनावों में सुरक्षा के कार्य में लगाया जा रहा है। राज्य पुलिस के अलावा होमगार्ड्ज के जवान भी इन चुनावों में तैनात रहेंगे। इस बार बाहरी राज्यों से होमगार्ड्ज चुनावों के लिए नहीं आए हैं। ऐसे में अबकी बार राज्य के ही करीब छह हजार होमगार्ड्ज इन चुनावों में तैनात किए जाएंगे। इस तरह  केंद्रीय सुरक्षा बलों के अलावा राज्य  पुलिस और होमगार्ड्ज को इन चुनावों में सुरक्षा का जिम्मा दिया जाएगा, ताकि राज्य में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सकें। वहीं चुनावों के लिए पड़ोसी राज्यों जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड के साथ लगती सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। राज्य के एंट्री प्वाइंटस पर नाके लगाए जा रहे हैं और वाहनों की चैकिंग की जा रही है। आंतरिक सुरक्षा को लेकर भी जगह-जगह नाके लगाए जा रहे हैं और संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App