उज्जीवन फाइनांस ने अमृतसर में खोली शाखा

By: Oct 25th, 2017 12:03 am

अमृतसर  —  रिजर्व बैंक आफ इंडिया अधिकृत उज्जीवन स्मॉल फाईनैंस बैंक ने आज पंजाब में अपने विस्तार को मजबूती देते हुए अमृतसर में अपनी शाखा खोली । माल रोड स्थित जेके टावर्स में खोली गई इस शाखा का उद्घाटन अमृतसर के डीसीपी अमरीक सिंह पवार ने नाबार्ड की प्रमुख जसविंद्र कौर बेदी और पंजाब नेश्नल बैंक के प्रमुख राकेश कुमार खेरा स्थित बैंक के अधिकारियों की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर अमरीक सिंह पवार ने कहा कि बैंकों का विस्तार देश की प्रगति का सूचक है और लोगों का बैंकों के साथ जुडना देश की अर्थव्यास्था में हो रही वृद्वि का प्रमाण है। अमृतसर देश के आर्थिक जगत में अहम योगदान देता रहा हैं और उन्होनें उम्मीद जताई कि यह नई शाखा इस आर्थिक परिदृश्य में नए आयाम स्थापित करेगी। वर्तमान में पंजाब और हरियाणा में पांच शाखाएं हैं तथा पंजाब में अपने विस्तार के अंर्तगत इसी सप्ताह बठिंडा, संगरुर और पटियाला में उज्जीवन अपनी शाखायें खोलने जा रहा है । राष्ट्रीय परिदृश्य में बैंक की वर्तमान में 16 राज्यों में 98 शाखाएं हैं ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App