एक नजर

By: Oct 14th, 2017 12:01 am

डेविएट के छात्र मल्टीनेशनल कंपनी में सिलेक्ट

जालंधर — डेविएट के विभिन्न विभागों के तीन छात्रों को 5.2 लाख के पैकेज में मल्टीनेशनल कंपनी ग्रेबी के लिए चुना गया। ग्रेबी एक बिजनेस इनोवेशन कंसल्टिंग कंपनी है। यह कंपनी कामर्शियल फूड चेन का अभिन्न अंग है। कंपनी ने कठिन ऑनलाइन टेस्ट, कोडिंग टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, टेक्निकल और एचआर इंटरव्यू के बाद छात्रों को चुना है। चयनित छात्रों ने पेशकश का विवरण देते हुए बताया कि कंपनी में उनका पद रिसर्च एनालिस्ट का होगा। उनका कार्य होगा कि उन टेक्नोलॉजीज पर सर्च और इन्वेंटर्स के साथ कंसल्ट करना। चुने गए छात्रों में हर्ष सिंग साहनी, सुप्रीत कौर और अनमोल गुप्ता ने बताया कि उन्होंने प्लेसमेंट ड्राइव की तैयारी पहले से ही शुरू कर ली थी।

आईबीटी सेंटर पठानकोट के छात्र छाए

पठानकोट —  शहरा के ढांगू रोड, विजया बैंक के ऊपरी मंजिल स्थित आईबीटी सेंटर युवाआें का भविष्य संवार रहा है। संस्थान के मैनेजर चंदन शर्मा ने बताया कि आईबीटी बैंकिंग क्षेत्र की कोचिंग में अग्रणी संस्था है। इस संस्था के छात्रों ने ग्रामीण बैंक द्रारा निकाले गए  क्लर्क के नतीजों में बाजी मार कर आईबीटी का नाम रोशन किया। चंदन शर्मा ने बताया है कि आईबीटी पठानकोट के मनीषा, शैली, राजन शर्मा, सुनील कुमार, श्वेता, गुरुस्वामी, राकेश कुमार, उदय कुमार व उदित आदि ने अब मैन परीक्षा के लिए चयनित हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App