घरघर्राने लगा मोदी का डबल इंजन

By: Oct 25th, 2017 12:05 am

हरीश रावत बोले, मध्य हिमालयी राज्यों को चाहिए वीरभद्र सिंह का नेतृत्व

शिमला— उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डबल इंजन अब घरघर्राने लगा है और प्रदूषण छोड़ रहा है। ऐसे में इस इंजन को बदलने का समय आ गया है। मध्य हिमालयी राज्यों को वीरभद्र सिंह का नेतृत्व चाहिए, क्योंकि वही एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो दिल्ली में हिमाचली राज्यों की आवाज उठाते हैं।  यहां पत्रकारों से बातचीत में श्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड हिमाचल को विकास के नाम पर रोल मॉडल मानता है। हिमाचल में जिस तरह से रोजगार दिया गया उत्तराखंड ने भी उसे अपनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए हरीश रावत ने कहा कि हिमाचल में भी भाजपा नेतृत्व विहीन है और यहां पर दिल्ली वाले बाबा कहेंगे कि डबल इंजन से विकास होगा, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है। क्योंकि उत्तराखंड डबल इंजन से फैल रहे प्रदूषण की मार झेल रहा है। देश में मोदी मैजिक का ग्राफ अब गिर रहा है और हिमाचल व गुजरात में भाजपा को मात मिलने वाली है। इसका संदेश हिमाचल में कांग्रेस की जीत से पूरे देश में जाएगा जिसके बाद गुजरात में भी कांग्रेस का राज होगा। उन्होंने कहा कि अब न मोदी मैजिक चलेगा और न ही ईवीएम का मैजिक, क्योंकि वीवीपैट आ गया है।  जुमलों से भाग्य नहीं बदलता, भाग्य काम करने से बदलता है और ऐसी ताकत वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में है। मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है। आज देश में लोकतंत्र के लिए बड़ी चुनौती पेश हुई है। उनका कहना था कि आज स्थिति यह है कि भाजपा की हां से हां न मिलाई तो उसे संदेह से देखा जाता है।  यानी जो महंगाई झेल रहा है, वह देशभक्त है और जो इसके खिलाफ आवाज उठा रहा है, उसे संदेह की नजर से देखा जा रहा है। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताने का समर्थन किया।

राजनीति में परिवारवाद का समर्थन

परिवारवाद के तहत टिकट दिए जाने का समर्थन करते हुए रावत ने कहा कि यदि किसी नेता के घर से कोई पोलिटिकल लाइफ में है तो उसे टिकट मिलना चाहिए, इसमें गलत नहीं है। हां कोई पोलिटिकल लाइफ में नहीं है तो उसका विरोध हो सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App