चार लाख वोटर तय करेंगे किस्मत

By: Oct 15th, 2017 12:05 am

ऊना – ऊना जिला में इस बार तीन लाख 90 हजार 634 मतदाता पांच प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे। हालांकि जनवरी माह तक यह आंकड़ा कुछ कम था, लेकिन जिला प्रशासन के सहयोग से चलाए गए जागरूकता अभियान के चलते इस आंकड़ा में वृद्धि हुई है। वहीं, जिला निर्वाचन की ओर से जिला के 509 पोलिंग स्टेशनों में भी चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुटलैहड़ में सबसे ज्यादा 116 पोलिंग बूथ हैं। वहीं, सबसे कम 90 पोलिंग बूथ गगरेट विधानसभा क्षेत्र में हैं। इसके अलावा इस बार जिला प्रशासन की ओर से गत चुनावों की अपेक्षा 90 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना विकास लाबरू ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार हर विधानसभा क्षेत्र में दो महिला पोलिंग स्टेशन बनेंगे। जहां पर पूरा स्टाफ ही महिला कर्मियों का होगा। अपंग लोगों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए 34 व्हील चेयर उपलब्ध रहेंगी। जिला प्रशासन की ओर से वीवीपैट के बारे में ंमतदाताओं को जागरूक करने के लिए 68 हजार पंफलेट्स भी बनवाए गए हैं। 64 आंगनबाड़ी वर्करों की सहायता से इन्हें आम मतदाताओं तक पहुंचाया जाएगा, ताकि मतदान करते समय मतदाताओं को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। 54 संवेदनशील और 112 अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन हैं। चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के खर्चे की निगरानी के लिए प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक सहायक व्यय अधिकारी की तैनाती की गई है। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विडियो सर्विलांस, विडियो व्यूइंग, व्यय निगरानी, फ्लाइंग स्क्वायड तथा स्टेटिक सर्वलांस टीमें गठित कर ली गई हैं। इस अवसर पर एडीएम सुखदेव सिंह, एएसपी दिनेश कुमार, तहसीलदार निर्वाचन राजेश डोगरा, नायब तहसीलदार सुमन भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App