महर्षि के नाम पर हास्टल

By: Oct 6th, 2017 12:02 am

भिवानी में हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास ने की घोषणा

चंडीगढ़ —  हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि के नाम पर भिवानी शहर में छात्रावास का निर्माण करवाया जाएगा और इसके लिए भिवानी जिला प्रशासन द्वारा एक महीने की अवधि के दौरान छात्रावास के लिए जमीन मुहैया करवा दी जाएगी। उन्होंने यह घोषणा गुरुवार को भिवानी में पंचायत भवन में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में अपने संबोधन के दौरान की। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि एक समाज के न होकर संपूर्ण मानव जाति के थे। वह पूरे हिंदू समाज के पुरौधा थे। रामायण में लिखी गई बातें हजारों साल बाद आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि रामायण में घर-परिवार के सभी नातों की शिक्षाएं हैं, जिन पर चलकर आदर्श समाज की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि रामायण समाज की पररंपराओं की शिक्षा  है। उन्होंने कहा कि संत किसी एक समाज के नहीं होते। उनकी शिक्षाएं संपूर्ण मानव जाति के लिए होती हैं। इसी के चलते प्रदेश सरकार ने संत-महापुरुषों की जयंती को आयोजित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जयंती भी प्रदेशभर के सभी जिलों में आयोजित की जा रही है। समारोह के लिए सभी मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज की पीढ़ी महापुरुषों व महान संतों को भूलती जा रही है, जो कि सही नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर जयंती आयोजन से बच्चों में उनकी शिक्षाओं का संदेश देना है ताकि समृद्ध समाज की स्थापना की जा सके। उन्होंने अपने कोष से छात्रावास के निर्माण के लिए 11 लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा की। शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर भगवान वाल्मीकि की शिक्षाओं, जीवन पर आधारित  प्रतियोगिता भी हुई


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App