रिखीराम कौंडल की हालत सुधरी

By: Oct 25th, 2017 12:05 am

अभी दिल्ली में ही आराम करेंगे विधायक

बिलासपुर – बिलासपुर जिला में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं झंडूता हलके से विधायक रिखीराम कौंडल जल्द ही अपने घर स्वास्थ्य लाभ लेकर लौटेंगे। अभी वह दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उन्हें डाक्टरों ने एक हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है। इसीलिए वह अपनी बेटी के दिल्ली स्थित घर पर आराम करेंगे। उनकी हालत में अब अपेक्षित सुधार आ रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को अचानक विधायक के सीने में दर्द उठा। इस पर तत्काल परिजन उन्हें बड़सर अस्पताल  ले गए जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद किसी बड़े अस्पताल में उपचार करवाने की सलाह दी थी, जिस पर परिजनों ने तुरंत दिल्ली फोर्टिज अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया और शाम तक दिल्ली में उन्हें भर्ती कराया गया। मंगलवार को उनकी हालत में काफी हद तक सुधार आ गया है। डाक्टरों ने अगले एक हफ्ते तक विधायक रिखीराम कौंडल को आराम करने की सलाह दी है। इसकी वजह से वह फोन कॉल भी अटेंड नहीं कर रहे हैं। हालांकि परिजनों के साथ हुई बातचीत में बताया गया है कि श्री कौंडल की सेहत में अपेक्षित सुधार आ रहा है और वह हफ्ता भर दिल्ली में ही आराम करेंगे। उसके बाद अपने घर घराण आ जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी वह अचानक अस्वस्थ हुए थे जिस पर परिजन उन्हें दिल्ली स्थित फोर्टिज अस्पताल ले गए थे जहां डाक्टरों ने हार्ट में स्टंट डालने के साथ ही हार्ट बीट कंट्रोल करने के लिए आईसीडी डिवाइस भी लगाई थी। कुछ दिनों तक स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद वह फिर से फील्ड में जुट गए थे, लेकिन गत सोमवार को ही पुराने मर्ज ने उन्हें फिर से दर्द देना शुरू कर दिया और परिजन उन्हें दिल्ली लेकर गए हैं जहां डाक्टरों ने चैकअप करने के बाद दवाइयां देने के साथ ही उन्हें हफ्ता भर पूर्णतया आराम करने की सलाह दी है। परिजनों का कहना है कि वह हफ्ते बाद घर आ जाएंगे।

समर्थक पूछ रहे हाल

दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ ले रहे रिखी राम कौंडल का समर्थक पल-पल हाल पूछ रहे हैं। समर्थक फोन पर हर अपडेट की जानकारी ले रहे हैं और जल्द से जल्द विधायक के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। परिवार को भी हिम्मत दे रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App