सिर्फ वाकआउट ही करते रहे विधायक

By: Oct 29th, 2017 12:08 am

नम्होल – नयनादेवी हलके से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने नम्होल के साथ गोआरा, घोरड़ी और सौरी में आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक रणधीर शर्मा जुमलेबाजों से कम नहीं हैं। पिछले दस सालों से महज कोरी व सस्ती लोकप्रियता हासिल करने में ही समय बिता दिया। उन्होंने एम्स जैसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान को कोठीपुरा व राजपुरा में लाने के लिए कौन सा आंदोलन किया या कौन-कौन से पत्र मुख्यमंत्री या प्रदेश सरकार या फिर केंद्रीय सरकार या फिर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भेजे। अगर यह बात है ,तो विधायक को प्रमाणिकता के साथ सामने आना चाहिए। सच्चाई तो यह है कि नयनादेवी विधानसभा के दो बार के विधायक हमेशा विधानसभा में मुद्दे उठाने की जगह वाकआउट ही करते नजर आए हैं। विधायक यह भी बताएं कि उन्होंने अपनी दस वर्षों की विधायक निधि कहां पर खर्च की। रामलाल ठाकुर ने पूर्व में रही भाजपा सरकार की भी विकास को लेकर घेरेबंदी की और पूछा कि अपने समय उन्होंने क्या-क्या काम नयनादेवी में करवाए। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता विकास है। यह प्राथमिकता भ्रष्टाचारमुक्त और विकासयुक्त है न की झूठे वादे कर लोगों को ठगना। उन्होंने कहा कि शिक्षा, पीने का पानी, सिंचाई का पानी, सड़क, टूरिज्म, बागबानी और कृषि पहली प्राथमिकताएं हैं। ठाकुर का यह भी प्रश्न है कि उन्होंने नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक कार्यों को करवाने के लिए कितनी डीपीआर बनवाई और कितनी अप्रूव करवाई। क्योंकि अब चुनाव का वक्त है। उन्होंने कहा कि नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र की जनता विधायक से पिछले दस वर्षों का हिसाब मांग रही है। उधर, जिला महासचिव संदीप सांख्यान ने बताया कि शनिवार को रानीकोटला में रामलाल ठाकुर ने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करवाया। इस मौके पर इमाम लाल, सुमन ठाकुर, रणजीत ठाकुर, नरवीर ठाकुर, रमेश ठाकुर, अधिवक्ता गौतम, चुन्नी लाल, हेमचंद और रोशन लाल सहित कई अन्य नेता व कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App