स्वच्छता के महत्त्व पर डाला प्रकाश

By: Oct 16th, 2017 12:02 am

पंचकूला निगम के स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यक्रम में विधायक ज्ञान चंद ने बताया सफाई का महत्त्व

पंचकूला —  स्वच्छता सेवा है, स्वच्छता जान है, इसलिए स्वच्छता को आपने जीवन का अंग बनाएं और अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाएं। यह स्वच्छता एक दिन, एक माह व एक वर्ष तक नहीं होनी चाहिए अपितु स्वच्छता प्रक्रिया जीवन में निरतंर जारी रहनी चाहिए। ये बात पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने नगर निगम पंचकूला द्वारा स्थानीय रेड़ बिश्प में स्थित सभागार में नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2018  के सबंध में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होनें कहा की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरूवात की थी और उन्होनें स्वच्छता को ही अपने जीवन मे परम लक्ष्य माना। उन्होंने कहा कि पंचकूला ग्रामीण क्षेत्र खुले मे शोच मुक्त हो चुका है और उसका श्रेय पूर्व अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा को जाता है, जिन्होने कडी मेहतन के साथ प्रातः पांच बजे गांव मे जाकर लोगो को जागरूक किया। इसी प्रकार नगर निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल ने आठ-नौ दिनों मे कडी मेहनत करके शहर को खुले मे शोच मुक्त किया है। इसके लिए नगर निगम के सफाई कर्मचारियो और उनकी टीम को बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की है। श्री गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी को परामर्श देते हुए कहा है कि स्कूली बच्चों को भी इस अभियान मे भी शामिल करें, क्योकि बच्चों के माध्यम से जो भी संदेश जाता है वे दूसरो पर जल्दी छाप छोडाता है और यही बच्चे अपने अभिभावको को भी प्रेरित करते हैं और उन्हें अपने बच्चो की बात मनानी पड़ती है।  उन्होने ने कहा है समाज के लोगो को अपनी सोच मे परिवर्तन लाना होगा घर की सफाई के अलावा गली मौहल्ले की सफाई की ओर से ध्यान देना होगा। दीवाली के पर्व पर हम घर की सफाई के अलावा रंगरगाने करवाते है। लक्ष्मी माता घर आएंगी। उन्होंने कहा कि हमारे समाज मे विश्वास है कि जहां पर गदगी होगी वहां पर लक्ष्मी निवास नहीं करती है। विधायक ने कहा कि पंचकूला शहर के कचरे के लिए प्राथमिक आधार पर डंपिग ग्राउंड की व्यवस्था की जा रही है। सरकार ने इस संबंध मे 66 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृति की है। जल्द ही कार्य आरंभ हो जाएगा। उन्होंने हाल ही में अपने अमरिकी दौरे के बारे मे बोलते हुए अमरिका मे सफाई की दिशा मे प्रकाश डाला। उन्होने ने कहा है कि अमरिका मे स्वयं देखा कि एक गाड़ी चालक उनके पास आकर गाड़ी रोकी और गाड़ी से सामान निकाल कर शौचलय मे चला गया। उसे गर्व था कि वे अपने देश के लिए सफाई में योगदान दे रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App