59 जेल वार्डर्ज की ट्रेनिंग पूरी

By: Oct 31st, 2017 12:01 am

दीक्षांत परेड समारोह के दौरान कर्मचारियों ने उठाई सौगंध

 मैहतपुर — प्रथम भारत आरक्षित वाहिनी बनगढ़ में 59 जेल वार्डर के लिए दीक्षांत परेड समारोह का किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समादेशक एसआर राणा ने की। उप-समादेशक विनोद धीमान द्वारा जवानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस उपलक्ष्य पर 59 जेल वार्डर द्वारा मार्चपास्ट किया गया। परेड की अगवाई जेल वार्डर अमित कुमार व सहायक परेड कमांडर ओशिन मिन्हास ने की। प्रथम प्लाटून का नेतृत्व जेल वार्डर रामकृष्ण ने किया व दूसरी प्लाटून का नेतृत्व जेल वार्डर विकास मेहरा ने किया। इस अवसर पर समादेशक एसआर राणा ने कहा कि जेल में कैदियों की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का दायित्व जेल विभाग के पास रहता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इन जवानों को प्रशिक्षण देकर अपने कर्त्तव्य निर्वहन हेतु पारंगत किया गया है। इस वाहिनी में पिछले एक वर्ष के भीतर इस प्रकार के दो कोर्सेज का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है। इसमें तीन माह का बेसिक कंमाडो कोर्स (जिसमें पहली बार प्रदेश पुलिस की महिला जवानों ने भाग लिया था) तथा तीन माह का ही बेसिक पीएसओ, वीआईपी सिक्योरिटी कोर्स चलाया गया था। इस अवसर पर उप-समादेशक विनोद धीमान, बद्री सिंह, सहायक समादेशक मनोज जम्वाल, प्रमोद शुक्ला, नरेश कुमार, डा. रविंद्र कुमार, डा. रोहित राय, जेल वार्डर प्रशिक्षुओं के परिजन व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रंगारंग कार्यक्रम से बांधा समां

दीक्षांत समारोह में जेल वार्डर रामकृष्ण को आलराउंउ प्रथम व इनडोर प्रथम पुरस्कार, जेल वार्डर विकास मेहरा को बाह्य गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रथम स्थान व परेड का कुशल नेतृत्व करने के लिए जेल वार्डर अमित कुमार को समादेशक द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  दीक्षांत परेड समारोह में मंच का संचालन मुख्य आरक्षी दिलदार सिंह व महिला आरक्षी सरिता ने किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App