अर्द्धसैनिक बलों ने किए बार्डर सील

By: Nov 9th, 2017 12:05 am

ऊना —  जिला ऊना में नौ नवंबर को होने वाले चुनावों के दृष्टिगत अर्द्धसैनिक बलों ने अपना मोर्चा संभाल लिया है। इसके अंतर्गत अर्द्धसैनिकबलों के जवानों ने ऊना में रोडमार्च किया। एसपी संजीव गांधी ने इस मौका पर सुरक्षाबलों के साथ दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। चुनावों के दृष्टिगत शहर के तमाम बार्डरों को सील कर दिया गया है। पंजाब सीमा के साथ सटे बैरियरों पर पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके। सीमा पर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है। इस तलाशी अभियान के तहत गगरेट के कुठेड़ा जसवालां में नकदी भी पकड़ी गई है। पुलिस ने चुनावों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को ओर पुख्ता कर दिया है। हर मतदान केंद्र पर पुलिस पार्टियां पहुंच चुकी हैं, जिनमें पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं। इन चुनावो में पुलिस अधिकारी रैंक से लेकर कांस्टेबल व होमगार्ड जवान भी ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए विशेष दल का गठन भी किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App