किसी ने वोट ही नहीं डाला कोई ठंड में भी दौड़ा आया

By: Nov 10th, 2017 12:15 am

बां में सिर्फ एक ही पहुंचा

संधोल— चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर चुके संधोल क्षेत्र की चार पंचायतों में मतदान केंद्र सुनसान ही दिखे। इतना ही नहीं, यही के एक पोलिंग बूथ बां में सिर्फ एक ही वोट डाला गया। बताया जा रहा है कि वह वोट भी प्रशासन द्वारा जबरदस्ती डलवाया गया है। गौर हो कि क्षेत्र के अन्य गांवों में कुछ लोगों ने मतदान भी किया, लेकिन इसके बाद भी बहिष्कार 70 फीसदी तक सफल रहा है। बता दें कि क्षेत्र की दतवाड़, सोहर, संधोल और कोठुंआं पंचायत के चारों गांवों ने मतदान बहिष्कार का ऐलान किया था। इन पंचायतों के लोगों ने मिलकर चुनाव बहिष्कार समिति भी बनाई थी। इन पंचायतों में मतदान के दिन सुबह से लेकर शाम तक मतदान बहिष्कार का असर देखा गया। इन पंचायतों के कुल 4398 मतदाताओं में से सिर्फ 1449 मतदाताओं ने वोट डाले। वहीं, इसके साथ संधोल के साथ लगती गवला, नेरी व कुछ अन्य पंचायतों में भी असर दिखा। बहिष्कार के तहत संधोल पंचायत में 826 मतदाताओं में सिर्फ 256 ने वोट डाले। वहीं, इसी तरह से दतवाड़ पंचायत के कछाली मतदान केंद्र पर 375 में से सिर्फ 42 मत और लसराणा केंद्र पर 1196 में 421 मत पडे़ हैं, जबकि कोठुंआं पंचायत के चारों गांव के एकमात्र मतदान केंद्र बां पर 375 मतदाताओं में से सिर्फ एक वोट प्रशासन द्वारा जबरदस्ती डलवाया गया। दूसरी तरफ, सोहर पंचायत के सोहर मतदान केंद्र पर 1077 में से 457 ने मतदान किया है, जबकि ककरेड़ में 490 में से 274 ने वोट डाले। वहीं, अब इसका असर धर्मपुर के नेताओं के भविष्य पर और क्षेत्र के भविष्य पर क्या पडे़गा, यह पता 18 दिसंबर को ही चलेगा, लेकिन लोगों ने यह सिद्ध कर दिया गया है कि नेता अगर अब भी संधोल को लेकर नहीं संभले तो आने वाले समय परिणाम इससे भी बुरे सामने आएंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App