केरल में नौसेना का ड्रोन क्रैश

By: Nov 22nd, 2017 12:02 am

नई दिल्ली — नौसेना का एक मानव रहित यान मंगलवार को केरल के कोच्चि में विलिंग्डन द्वीप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नौसेना के अनुसार यह यान अपने नियमित टोही मिशन के लिए उड़ान भरते समय सुबह दस बजकर 25 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यह दुर्घटना उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के निकट के नौसैनिक अड्डे पर उतरने से कुछ देर पहले हुई। यह मानवरहित यान आठ घंटे तक लगातार उड़ान भर सकता है। दर्घटना में किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच बोर्ड का गठन किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App