चंडीगढ़ की महिलाएं बनेंगी क्वीन

By: Nov 17th, 2017 12:03 am

क्वींस ऑफ एस्ट्रो एंड हेल्थ नामक  कार्यक्रम में दिखाएंगी प्रतिभा

चंडीगढ़ — महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ते हुए आगे बढ़ रही हैं। ऐसा कोई काम नहीं जो आज की समस्त नारी न कर सकती हो। ऐसी ही प्रतिभाशाली महिलाओं को दुनिया के सामने लाने के लिए रिधि सिधी समूह और शुभ मंगलम ज्योतिष केंडर के तत्वावधान में शहर मेें 18 नवंबर को क्वींस ऑफ एस्ट्रो एंड हेल्थ नामक एक समारोह आयोजित किया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए इस समारोह में महिला ज्योतिष बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती नजर आएंगी। रिधि सिधी टीम के सदस्य केपी ज्योतिषी, केबी मोंगा,  इंदरजीत और टेरो कार्ड रीडर गीतांजलि शर्मा और शुभ मंगलम के निदेशक कुमार विनोद ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन चंडीगढ़ की मेयर आशा जसवाल शनिवार प्रातः 11 बजे करेंगी। गीतांजलि शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम जनता और प्रतिभागियों दोनों के लिए अद्वितीय मंच होगा। इस दो दिवसीय समारोह में ज्योतिष और अन्य क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियां भारत के विभिन्न शहरों जैसे मुंबई,  दिल्ली, देहरादून, सहारनपुर, भटिंडा, गुरुग्राम, लुधियाना आदि से भाग लेंगी। विनोद ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ज्योतिष से संबंधित एक मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया जाएगा। इस ऐप से सामान्य जनता कुंडली, कुंडली मिलान, वास्तु शास्त्र, दैनिक पूर्वानुमान, ग्रह योग आदि से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी एकत्र कर सकेंगी। 18 नवंबर को होने वाला यह समारोह सेक्टर-22 स्थित होटल पिकाडली में सुबह 10ः30 से शाम सात बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में दस लक्की ड्रॉ निकाले जाएंगे, जिसमें जीतने वाले लोगों को लोरियाल, बिट्टू बेंगल एंड आर्ट ज्वेलरी, चंडीगढ़ आयुर्वेद सेंटर आदि की ओर से गिफ्ट वाउचर दिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App