चाय उत्पादकों को राहत

By: Nov 3rd, 2017 12:02 am

नई दिल्ली — सरकार ने चाय उत्पादाकों को बड़ी राहत देते हुई चाय की पत्तियों में आयरन फाइलिंग के सभी पुराने मामले वापस लेने का फैसला किया है। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने वाले नियामक भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि चाय की पत्तियों में आयरन फाइलिंग की मात्रा तय सीमा से अधिक होने के सभी पुराने मामले वापस लेने का फैसला बुधवार को किया गया है तथा इस संबंध में अधिसूचना जल्द ही जारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने पहले ही आयरन फाइलिंग को लेकर कोई नया मामला दर्ज नहीं करने का निर्देश जारी किया है।  श्री अग्रवाल ने बताया कि चाय की पत्तियों में आयरन फाइलिंग की मात्रा मापने के लिए कोई सटीक तरीका नहीं है। हर तरह के प्रयोग में अलग-अलग नतीजे आ रहे थे। यह मात्रा मिलिग्राम प्रति किलोग्राम के रूप में मापी जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App