चीन में ध्वज के अपमान पर तीन साल की सजा!

By: Nov 1st, 2017 12:01 am

नई दिल्ली — एक तरफ भारत में राष्ट्रगान गाने पर बहस छिड़ी हुई है। वहीं पड़ोसी देश चीन अब राष्ट्रगान और राष्ट्रीय ध्वज के अपमान करने पर तीन साल की सजा का प्रावधान ला सकता है। अभी तक इसके तहत सिर्फ 15 दिन की सजा दी जाती थी। खबर के अनुसार, चीन की संसद ने देश के राष्ट्रगान ‘मार्च ऑफ दि वॉलंटियर्ज’ का अनादर करने पर 15 दिन कारावास की सजा देने संबंधी एक कानून पारित किया था। नेशनल पीपल्स कांग्रेस स्टैंडिंग कमेटी के दो महीने के सत्र में इस पर विचार करने के लिए एक संशोधन पेश किया गया है। मसौदे के अनुसार इस मामले में उल्लंघनकर्ताओं को तीन साल कारावास तक की सजा हो सकती है। राष्ट्रगान बजाने की अनुमति एनपीसी सत्रों के उद्घाटन एवं समापन समेत औपचारिक राजनीतिक सभाओं, संवैधानिक शपथ ग्रहण समारोहों, ध्वजारोहण समारोहों, बड़े आयोजनों, पुरस्कार वितरण समारोहों, स्मरणोत्सवों, राष्ट्रीय मेमोरियल-डे समारोह, महत्त्वपूर्ण राजनयिक अवसरों, बड़े खेल समारोहों और अन्य उपयुक्त अवसरों पर होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App