टैंक में डूबा मासूम

By: Nov 3rd, 2017 12:15 am

सुंदरनगर के मलोह में खेलते-खेलते बच्चे की जान गई

सुंदरनगर  – उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत मलोह के गांव मलोह में  दो वर्षीय बच्चे की पानी के स्टोरेज टैंक में गिरने से मौत हो गई है। घटना का पता चलते ही बच्चे के परिजन बेहाल हैं। वहीं, क्षेत्र की जनता एकाएक इस तरह की घटना घटित होने से स्तब्ध है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो वर्षीय इकलौता वरुण (पुत्र अनिशा व माता निशा ) घर के आंगन में खेल रहा था । खेलते-खेलते वह साथ में बने अंडर ग्राउंड वाटर स्टोरेज टैंक में गिरकर डूब गया। परिजन इस दौरान अपने घरेलू काम में व्यस्त थे। पास से गुजर रहे लोगों ने जब टैंक में बच्चे को तैरते हुए देखा तो वे सन्न रह गए और बच्चे को देखकर चिल्लाने लगे। बच्चे के परिजन  आवाज सुन  कर जब घर से बाहर निकले तो बच्चे को टैंक में  तैरते देखकर भौचक्के रह गए। वरुण का पिता अनिशा विदेश में काम करता है। वहीं पुलिस थाना सुंदरनगर से जवान इंद्र सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और परिजनों के कहने पर मामले की किसी भी तरह की जांच व मेडिकल करवाने से मनाही कर दी। इस घटना से वरुण की माता निशा देवी दादा लक्ष्मीदत्त, दादी दया देवी, ताऊ प्यारे लाल, जो कि हिमाचल डेंटल कालेज में  सेवारत हैं और ताई रीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर ग्राम पंचायत मलोह की प्रधान नीरू देवी व उपप्रधान कृष्ण चंद वर्मा ने बच्चे की मौत की घटना पर गहरा शोक जताया है। बहरहाल, बच्चे के डूबने से क्षेत्र में शोक की लहर है। उधर, लाड़ले की मौत से परिजन बेहाल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App