नई सरकार चुनने को उमड़ा वोटरों का सैलाब, पांच बजे के बाद भी लगी रही लाइनें

By: Nov 10th, 2017 12:12 am

शिमला— नई सरकार चुनने के लिए गुरुवार को हिमाचल की जनता उमड़ कर घरों से निकली और प्रदेश में 74 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सर्वाधिक मतदान सिरमौर जिला में 82 फीसदी और सबसे कम हमीरपुर जिला में 69.5 प्रतिशत दर्ज किया गया।  इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपैट मशीनें इस्तेमाल करने वाला हिमाचल पहला राज्य बन गया है। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर किसी भी क्षेत्र से हिंसा की कोई बड़ी घटना की जानकारी नहीं मिली है। मतदाताओं में उत्साह इतना था कि शाम पांच बजे के बाद भी प्रदेश के 435 मतदान केंद्रों में वोटर की लंबी कतारें देखी जाती रहीं।, जिन्हें चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान की देर शाम तक अनुमति दी गई। कई क्षेत्रों में ईवीएम व वीवीपैट मशीनें खराब होने से भी मतदाताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। राज्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत के मुताबिक नौ नवंबर को हुए मतदान के तहत चंबा में 74 फीसदी, हमीरपुर में 69.50 प्रतिशत, शिमला में 72.5 फीसदी, सोलन में 77.44, मंडी में 75, कांगड़ा में 72, कुल्लू में 77.9, सिरमौर में 82 , लाहुल-स्पीति में 73.4, ऊना में 76, बिलासपुर में 75 और किन्नौर में भी 75 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत के मुताबिक मतदान के लिए कुल 11283 बैलेट यूनिट्स का उपयोग किया गया। इसके अतिरिक्त 9089 कंट्रोल यूनिट्स और 11050 वीवीपैट यूनिट्स भी थीं, जिनमें मतदाता अपने द्वारा डाले गए वोट की झलक देख सकता था।

जवाब दे गए ईवीएम-वीवीपैट

मतदान के रोज ही तमाम दावों के बावजूद प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 33 बैलेट यूनिट्स, 29 कंट्रोल यूनिट और 79 वीवीपैट मशीनें खराब पाई गईं, जिनके स्थान पर नई स्थापित की गईं।

20 दिसंबर तक रहेगी आचार संहिता

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया कि प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक यानी 20 दिसंबर तक आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी। प्रदेश के चुनाव परिणाम गुजरात चुनावों के साथ ही 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। तब तक प्रदेश में नेताओं के साथ आम जनता की भी धुकधुकी बढ़ती रहेगी।

वर्ष 2003 में हुआ था रिकार्ड 74.51 फीसदी मतदान

हिमाचल में वर्ष 2003 में 74.51 फीसदी मतदान का रिकार्ड दर्ज हुआ था, जो कि इस बार बरकरार रहा। 1972 में प्रदेश में सबसे कम 49.45 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनावों में 73.51 मतदान हुआ था और इस वर्ष 2017 में 74 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App