नगरोटा बगवां बुक फेयर…मनपसंद की पुस्तकें लें

By: Nov 24th, 2017 12:05 am

नगरोटा बगवां  — सर्वशिक्षा अभियान के तहत नगरोटा बगवां के छात्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुस्तक मेले का आयोजन 23 से 24 नवंबर तक किया जा रहा है । बुक फेयर का शुभारंभ गुरुवार को पूर्व शिक्षक, लेखक एवं साहित्यकार पवनेंद्र गुप्ता ने किया, जबकि प्रधानाचार्य देवेंद्र जम्वाल ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज करवाई। इस अवसर पर उपस्थित सर्वशिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी डीपी शर्मा ने बताया कि स्कूली बच्चों में पठन क्षमता बढ़ाने के लिए प्रत्येक चुनिंदा स्कूलों को पांच-पांच हजार रुपए की पुस्तकें 25 फीसदी अनुदान पर अभियान के तहत उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जो बच्चों के लिए स्कूल की लाइब्रेरी में उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि बच्चे अपनी मनपसंद पुस्तक अपने लिए भी खरीद सकते हैं । श्री शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा अधिकृत प्रकाशक चुनिंदा लेखकों की पुस्तकों की प्रदर्शनी खंड के अलग-अलग 15 स्कूलों में लगाएंगे। विभाग के खंड परियोजना अधिकारी एवं खंड स्रोत समन्वयक संतोष कुमार ने बताया कि इस दौरान देश तथा प्रदेश के नामी लेखकों की प्रकाशित पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। मेले में स्वतंत्रता संग्राम तथा सेनानियों की कहानियां, सफलता के सूत्र, व्यक्तित्व विकास, विद्यार्थी जीवन में उन्नति के सूत्र, पर्यावरण, त्योहार,  कृषि तथा सतयुग, द्वापर, त्रेता युग की प्रेरक व रोमांचक और मनोरंजक कहानियों पर आधारित प्रकाशित पुस्तकों की बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस दौरान दूसरे स्कूली बच्चों तथा शिक्षकों ने भी पुस्तकों की खरीददारी में खासी रुचि दिखाई ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App