पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी मौत का राज

By: Nov 16th, 2017 12:05 am

भोरंज  —  उपमंडल भोरंज में गत मंगलवार देर रात मिली व्यक्ति की लाश से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। व्यक्ति की मौत का राज अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी। हालांकि अभी तक व्यक्ति की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि व्यक्ति ने मौत से लड़ने की काफी कोशिश की है। गौरतलब है कि गोपाल चंद पुत्र भगत राम उम्र 44 वर्ष गांव व डाकघर मन्वी तहसील भोरंज की लाश गांव के पास ही नाले में मंगलवार को मिली है। व्यक्ति स्वयं मरा या फिर हत्या हुई स्पष्ट नहीं हो पा रहा। परिवार वाले पहले व्यक्ति की गुमशुदगी से परेशान थे अब मौत से उनपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। गोपाल चंद तीन दिन से लापता था। मंगलवार को ही परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। परिजन उसे रिश्तेदारों और क्षेत्र में ढूंढ रहे थे।

टांडा मेडिकल कालेज भेजा शव का पोस्टमार्टम

मंगलवार शाम लगभग चार बजे उसके भाई को उसकी लाश  एक नाले में मिली है। मृतक गोपाल चंद अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां ओर एक बेटा छोड़ गया है । मृतक दिहाड़ी मजदूरी करता था और गरीब परिवार से था । शव का पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही अब मौत के कारणों से पर्दा उठाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App