‘फेक न्यूज’ बना वर्ड ऑफ दि इयर

By: Nov 3rd, 2017 12:02 am

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की ओर से अकसर इस्तेमाल किए जाने वाले ‘फेक न्यूज’ शब्द को साल का सबसे चर्चित शब्द चुना गया है। कॉलिंस शब्दकोश ने दुनिया भर में इस शब्द की पहुंच को देखते हुए इसे यह दर्जा दिया है। ब्रिटेन की शब्दकोश तैयार करने वाली इस प्रमुख कंपनी ने पाया कि पिछले 12 महीनों में इस शब्द के उपयोग में 365 फीसदी का इजाफा देखा गया है। वर्ष 2016 में राष्ट्रपति चुनावों के दौरान मीडिया की कथित पक्षपातपूर्ण कवरेज के जवाब में ट्रंप ने इस शब्द का लगातार प्रयोग किया था। फेक न्यूज को शब्दकोश ने समाचार रिपोर्टिंग की आड़ में दी जाने वाले गलत और सनसनी से भरी सूचना के तौर पर परिभाषित किया है। इसने ब्रेग्जिट को भी पीछे छोड़ दिया, जो पिछले साल सबसे प्रचलित शब्द था। कॉलिंस में भाषा सामग्री की प्रमुख हेलेन न्यूजटेड ने कहा, फेक न्यूज, चाहें वह किसी बयान में तथ्य के तौर पर या किसी आरोप में प्रयोग हुआ हो, लेकिन इस साल वह अपरिहार्य रहा है। इसने समाचार रिपोर्टिंग में समाज के विश्वास को कम करने में अपनी भूमिका निभाई है। अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप कुछ मीडिया रिपोर्टों की आलोचना करने के लिए इसका नियमित तौर पर उपयोग करते रहते हैं। हाल ही में 2016 के चुनावों में रूसी हस्तक्षेप की जांच के संबंध में उन्होंने दावा किया कि फेक न्यूज का इन दिनों खासा इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन अकेले ट्रंप इसका उपयोग करने वाले शख्स नहीं हैं। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे और विपक्ष के नेता जेरेमी कॉर्बिन भी इसका उपयोग अपने भाषणों में करते रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App