बड़ा भंगाल से हेलिकाप्टर में बैजनाथ पहुंचे कर्मचारी

By: Nov 11th, 2017 12:10 am

बैजनाथ —  बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के 105 बूथों सहित बड़ा भंगाल से आई ईवीएम अगले 38 दिनों तक पंडित संत राम राजकीय महाविद्यालय में बनाए स्टांग रूम में बंद कर दी गई है। इन पर 24 घंटे रिजर्व पुलिस का पहरा रहेगा। यहीं नहीं, बैजनाथ उपमंडल की अतिदुर्गम घाटी की बड़ा भंगाल पंचायत में पोलिंग करवाने गई सात सदसीय टीम भी उड़न खटोले का आनंद लेते हुए बैजनाथ पहुंच गई। बड़ा भंगाल जाते समय इस बार तो टीम को चंबा न्याग्रां होकर पैदल मार्च कर पहुंचना पड़ा। इनमें से कुछ कर्मी तो रास्ते में ही बीमार हो गए थे। प्रशासन द्वारा बड़ा भंगाल के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जरूरत थी, मगर हेलिकाप्टर खराब मौसम के कारण पोलिंग से पूर्व नहीं जा सका। शुक्रवार को मौसम साफ होने पर सेना के हेलिकाप्टर से बड़ा भंगाल से पोलिंग पार्टी ने बैजनाथ पहुंचकर वोटिंग मशीनें एसडीएम बैजनाथ के सुपुर्द कर दी। अब बैजनाथ में 18 दिसंबर को कौन जीतेगा की बहस लोग अब आपस में शर्त लगाने को भी तैयार हो गए। बाजार की हर गली में यहीं चर्चाएं शुरू हो गई कि इस बार भाजपा जीतेगी या कांग्रेसी। उधर, कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक किशोरी लाल ने विधानसभा क्षेत्र की तमाम जनता का आभार जताया है कि यहां किसी द्वेष भावना से शांतिपूर्ण मतदान हुआ। उधर, भाजपा प्रत्याशी मुलखराज प्रेमी भी पूरी तरह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस बार बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया है, इसके चलते उनकी जीत पक्की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App