ब्रह्मपुत्र का रुख नहीं मोड़ेगा चीन

By: Nov 1st, 2017 12:10 am

हजार किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने की अटकलों को बताया निराधार

बीजिंग— चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी का रुख मोड़ने और 1000 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने की अटकलों को पूरी तरह गलत और निराधार बताया है। खबरें आ रही थीं कि चीन अपने शिनजियांग प्रांत के बंजर इलाके में पानी पहुंचाने के लिए 1000 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाकर ब्रह्मपुत्र नदी के पानी की धारा को परिवर्तित करेगा। हांगकांग की साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने सोमवार को कहा था कि चीन के इंजीनियर दुनिया की सबसे लंबी सुरंग बनाने के लिए तकनीक की जांच कर रहे हैं। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने मंगलवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह सच नहीं है और उक्त रिपोर्ट पूरी तरह गलत है। हुआ ने कहा कि हम सीमा पार नदी के सहयोग पर पूरी तरह कायम हैं। गौर हो कि रिपोर्ट में कहा गया था कि नदी के पानी को तिब्बत के संगिरी इलाके से शिनजियांग प्रांत के बंजर इलाके ताकलामाकन में डायवर्ट किया जाएगा। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने चीनी इंजीनियरों के हवाले से लिखा था कि इस योजना को उच्च अधिकारियों से अनुमति के लिए भेज दिया गया है। मार्च 2018 में इसे आगे बढ़ाने का प्लान बताया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App