वादे भूल नोटबंदी में धकेले लोग

By: Nov 19th, 2017 12:01 am

कांग्रेस प्रवक्ता ने घेरे प्रधानमंत्री, जीएसटी पर भी खूब सुनाई

शिमला – जीएसटी के बडे़ बदलाव का श्रेय राहुल गांधी को जाता है। यह बात कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता संजय सिंह चौहान ने शनिवार को कही और स्पष्ट किया कि मोदी ने देश के लोगों से किए गए सभी चुनावी वादे भुलाकर देश के लोगों को नोटबंदी व जीएसटी में धकेल दिया तथा आज जीएसटी में बदलाव कांग्रेस पार्टी के भारी विरोध के चलते हुआ है। इससे यह बात बिलकुल साफ हो गई है कि जीएसटी लागू करना एक मोहम्मद तुगलक की हवाई योजना के समान था।  न भ्रष्टाचार कम हुआ और न ही सीमाओं पर आतंकवाद की समाप्ति हुई जीएसटी के कारण व्यापारियों को तबाह कर दिया गया। दो लाख के लगभग छोटे तथा मझोले उद्योग बंद हो गए और 25 लाख के लगभग कामगारों की छंटनी करके बेरोजगार कर दिए गए, जबकि सरकार का करोड़ों लोगों को रोजगार देने का वादा था, जिसकी भरपाई भाजपा नहीं कर सकती।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App