हज यात्रा के लिए सात दिसंबर तक करें आवेदन

By: Nov 17th, 2017 12:01 am

शिमला— राज्य के इच्छुक व्यक्ति हज यात्रा 1439 (एच)-2018 के लिए आवेदन पत्र सात दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं, जो भारतीय हज समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि आवेदन पत्र के साथ मूल पासपोर्ट संलग्न करना अनिवार्य है, जिसकी वैधता कम से कम 14 फरवरी तक होनी चाहिए। आवदेन पत्र में प्रति व्यक्ति 300 रुपए की दर से प्रक्रिया फीस की बैंक रसीद, जो भारतीय हज कमेटी के एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर 35398104789 अथवा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अकांउट नंबर 318702010406010, बैंक का खाली चेक, जिसे कैंसल किया हो, बैंक पासबुक के पहले पेज की फोटो कापी, बैंक का नाम, शाखा कोड, शाखा नाम व आईएफएस कोड को दर्शाता बैंक द्वारा जारी प्रमाण पत्र, 14 नवंबर को 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के व्यक्ति, जो आरक्षित श्रेणी-ए में आते हैं, द्वारा सादे कागज पर इसकी घोषणा शपथ, आवेदनकर्ता के 3.5 गुना 3.5 सेंटीमीटर आकार के नवीन रंगीन फोटोग्राफ, जो श्वेत बैकग्राउंड पर खींचे हों, संलग्न करने होंगे। आवेदन पत्र राज्य हज समिति के कार्यकारी अधिकारी को प्रदेश सचिवालय योजना भवन कमरा संख्या 104 स्थित उनके कार्यालय में निर्धारित तिथि तक पहुंच जाने चाहिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App