कमेटी जानेगी जनता के विचार

By: Dec 6th, 2017 12:02 am

पंचकूला को नगर परिषद बनाने के मुद्दे पर सुनेगी लोगों के विचार

 पंचकूला— भारतीय जनता पार्टी पंचकूला के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने बारह सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी का गठन पंचकूला नगर निगम को लेकर आमजन में बने असमंजस को दूर करने को किया गया है। शर्मा ने कहा की कमेटी के सदस्य जनता से मिल उनकी राय जानेंगे की पंचकूला को नगर निगम रहने दिया जाए या दोबारा से नगर परिषद पंचकूला तथा पिंजौर व कालका को नगर पालिका बनाया जाए। दीपक शर्मा ने कहा कि जिला भाजपा की तरफ  से 12 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है, जिसके सदस्य पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा आम जन से विचार-विमर्श कर उनके सुझाव हम तक पहुंचाएंगे। शर्मा ने आम जन से भी निवेदन किया है कि वह अपनी राय एवं सुझाव नगर निगम के पक्ष में या नगर परिषद के बनाने के पक्ष में 12 सदस्यीय कमेटी के किसी भी सदस्य को दे सकते हैं। लोगों की राय के मुताबिक इलाके के विकास के लिए जो भी वाजिब सुझाव  होंगे, उन पर संज्ञान लेंगे तथा उन्हें सरकार तक पहुंचाएंगे। भाजपा ने 12 सदस्य कमेटी बनाई है, जिसमें हरेंद्र मलिक, वीरेंद्र राणा, कंवरसेन सिंगला, बीबी सिंगल, अजय शर्मा, संजीव कौशल, देवेंद्र धवन, सुभद्रा रोच, सीबी गोयल, विनय पांडे, सूचा राम तथा गुरनाम शामिल हैं।

चोरी के दोषियों को एक साल कैद

पंचकूला — पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को  माननीय अदालत ने रोहित वत्स सीजीएम पंचकूला से आरोपी सर्वजीत कौर वासी खुडडा जासू चंडीगढ़ व राम कुमार वासी रोहिनी जिला फैजाबाद युपी हाल नौकर सेक्टर-नौ पंचकूला को मुकद्दमा नं.-11 से  27, जनवरी, 2015 की धारा-381,120बी थाना सेक्टर-पांच  पंचकूला में एक साल के कारावास व 1000 रुपए दोनों को अलग से जुर्माना किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App