नालागढ़ में सड़कों से फिर हटाया सामान

By: Dec 14th, 2017 12:10 am

नालागढ— शहर में अतिक्रमणकारियों के कारण संकरी हो गई सड़कों को लेकर नगर परिषद द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। नगर परिषद की टीम ने शहर के दुकानदारों द्वारा सड़कों पर सजाए गए अपने सामान को हटवाया और साथ ही कड़ी चेतावनी जारी की गई कि यदि दोबारा सामान सड़कों पर सजाया, तो परिषद उनका सामान जब्त कर लेगी। परिषद के सर्वेयर बलजीत राणा की अगवाई में मंगलवार को भी कार्रवाई की गई थी, जिसमें 14 रेहडि़यों को जब्त किया गया था। वहीं दुकानों का सड़कों पर सजा सामान हटवाया गया था, लेकिन कई दुकानदारों ने दोबारा सड़कों पर सामान सजाना शुरू कर दिया था, जिस पर दूसरे दिन भी इस टीम ने यह कार्रवाई जारी रखी। परिषद का कहना है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक दुकानदार व रेहड़ी-फड़ी धारक सड़कों पर अपना सामान सजाने से बाज नहीं आते हैं। नगर परिषद की टीम द्वारा बुधवार को शहर के बाजारों का दौरा कर अतिक्रमण को हटाया गया। नगर परिषद अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि परिषद द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम तब तक जारी रहेगी, जब तक अतिक्रमणकारी बाज नहीं आते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App