नौ माह से अंधेरे में दीनानगर

By: Dec 29th, 2017 12:02 am

बिजली बिल जमा न करवाने से बंद पड़ीं शहर की स्ट्रीट लाइट्स

गुरदासपुर— दीनानगर शहर में स्ट्रीट लाइट्स तो लगी हैं, लेकिन जलती नहीं। सड़कों से अंधेरा तभी कुछ क्षण के लिए दूर होता है, जब गाडि़यां निकलती हैं और उनकी हेडलाइट्स से रोशनी पड़ती है। अब आने वाले दिनों में धुंध और भारी मात्रा में पड़ेगी, अगर यही स्थिति रहेगी तो निश्चित रूप से जानलेवा हादसों की स्थिति पैदा होगी। साथ में आपराधिक घटनाएं तो अंधेरे में होती ही हैं। दीनानगर नगर काउंसिल की ओर से विभिन्न स्थानों पर लगाए गईर्ं स्ट्रीट लाइटें शहरवासियों व बाहर से आने वाले लोगों की सहूलियत के लिए लगाई गई थीं, लेकिन पिछले नौ महीनों से ये बंद पड़ी हुई हैं। जानकारी के अनुसार नगर काउंसिल द्वारा बिजली बिल की करीब 1.5 करोड़ की बकाया राशि जमा नहीं करवाए जाने के कारण बिजली बोर्ड द्वारा नगर काउंसिल का स्ट्रीट लाइट्स के बिजली कनेक्शन को काट दिया गया था,  जिसके कारण जहां शहर निवासियों को भारी परेशानी हो रही है, वहीं बाहर से आने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, बस स्टैंड, पुलिस चौकी के पास और तारागड़ी मोड़ पर लगाई गई हाईमास्ट लाइट लोगों के लिए भारी परेशानी पैदा कर रही है। समाज सेवक प्रिंस आनंद ने बताया कि वह सुबह शाम सैर करने के लिए तरागड़ी रोड पर जाते हैं, लेकिन वहां की स्ट्रीट लाइट्स बंद होने से उनको किसी न किसी हादसे या अप्रिय घटना का भय रहता था, जिसके कारण उन्होंने उक्त रोड की और से सैर करना छोड़कर किसी अन्य स्थान का प्रयोग करना शुरू कर दिया है।  वहीं इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स संगठन के जिला प्रधान अमरजीत सिंह ने कहा कि शहर के सभी रोड पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों के कारण रात को लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पैसे मिलते ही जगमगा उठेगा शहर

नगर काउंसिल के प्रधान राकेश महाजन ने बताया कि पिछली भाजपा अकाली सरकार के समय पर पूरे शहर की सभी स्ट्रीट लाइट्स जलती थीं। उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद स्वर्गीय विनोद खन्ना की तरफ  से ग्रांट मिलने पर सभी शहर के वार्डों पर नई लाइट्स लगाई गई थीं, परंतु सरकार बदलने के बाद सरकार द्वारा किसी भी तरह की ग्रांट नगर काउंसिल को नहीं दी गई है। बिजली बोर्ड की बकाया राशि है वह उनके प्रधान बनने से पहले की है। हमने मजूदा सरकार को बकाया राशि के बारे में लिखकर भेज दिया है। सरकार द्वारा जैसे ही पैसे मुहैया करवाए जाएंगे, तभी बिजली का बिल अदाकर स्ट्रीट लाइट्स शुरू की जाएंगी, ताकि लोगों को होने वाली समस्या का समाधान हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App