पिंजौर-नालागढ़ एनएच-21 बने फोरलेन

By: Dec 19th, 2017 12:02 am

पंचकूला – कालका विधायक लतिका शर्मा को सेक्टर-एक  स्थित रेड बिशप के सभागार में बीबीएन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, रजि के प्रधान शलेश अग्रवाल के नेतृत्व में कालका पिंजौर में विभिन्न मुद्दों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने विधायक के समक्ष पिंजौर से नालागढ़ तक एनएच-21 को फोरलेन बनाने, पिंजौर बाईपास बनाने, बद्दी को रेल लिंक तक करने के लिए भूमि अधिग्रहण करने और पिंजौर में नियमित यातायात के नियमों को लागू करने, यानि भारी वाहनों के आने जाने पर नियम लागू करने के लिए ज्ञापन सौंपा। विधायक ने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे उक्त परियोजनाओं को लागू करवाने में प्राथमिकता के आधार पर तवजों दे रहे हैं और इस दिशा में काफी सफलता भी प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि सूरजपुर बद्दी बाइपास की आधारशिला केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रखी थी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश में सड़कों का कार्य बड़ी तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री से आधारशिला जिला स्तरीय कार्यक्रम में रखवाने का महत्त्व है, क्योंकि अधिकतर राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में ही ऐसी आधारशिलाएं रखी जाती हैं। उन्होंने कहा कि इस फोर लेनिंग का कार्य हिमाचल सरकार द्वारा किया जाना है, उन्हें इस दिशा में राशि भी उपलब्ध करवा दी गई है और शीघ्र ही इस दिशा में कार्य आरंभ होगा। उन्होंने बताया कि परमाणु से नौल्टा तक लोगों को 23 से 24 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत 53 लाख रुपए की राशि से कौशल्या नदी पर छठ घाट का छठ पूजा से पूर्व कार्य आरंभ करवाया गया। उन्होंने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से विशेषतौर पर आग्रह करते हुए कहा कि कालका व पिंजौर में कम पढ़े-लिखे युवा है, इसलिए उन्हें अपने उद्योग में प्राथमिकता के आधार पर नौकरियां उपलब्ध करवाए।  इस मौके पर दीपक शर्मा, राजेश कौशल, वाईएस गुलेरिया, अनुराग पूरी, अश्विनी शर्मा, राजीव सत्या व एसोसिएशन के अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App