प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बनें बेहतर

By: Dec 9th, 2017 12:01 am

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बैठक में निदेशक ने सभी सीएमओ के साथ की चर्चा

शिमला — प्रदेश के सभी सीएमओ व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अपने-अपने जिलों व अस्पतालों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास करना चाहिए। लोगों को जानलेवा बीमारियों के बारे में जागरूक करना चाहिए। इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को अगर आर्थिक सहायता चाहिए, तो वे विभाग को लिखकर दें। ये शब्द राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से शुक्रवार को आयोजित प्रदेश सचिवालय में बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक पंकज राय ने प्रदेश भर के सीएमओ व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से कहे। बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर चल रही स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में चिकित्सा अधिकारियों को अवगत करवाया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक पंकज राय ने कहा कि इस बैठक के आयोजन का मकसद प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशान के निदेशक पंकज राय अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने जिलों के सभी उपनिदेशकों के साथ वीडियो कान्फे्रंसिंग की। वीडियो कान्फे्रंसिंग के जरिए स्वास्थ्य अधिकारियों ने शिक्षा उपनिदेशकों को डी वार्मिंग-डे पर जागरूक किया व बताया कि स्कूली बच्चों को इस डी वार्मिंग के बारे जागरूक करें। इस दौरान बैठक में मौजूद सीएमओ को निर्देश दिए गए कि वे स्कूलों में जाएं व स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य के बारे जागरूक करें। इसके साथ ही स्कूली बच्चों को एलबेंडा जोल के इंजेक्शन लगाएं। व वार्मिंग-डे पर भी लोगों को जागरूक करें। अब जिलों के सीएमओ व मुख्य चिकित्सकों के साथ हर माह बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर चल रही स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में स्वास्थ्य अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा। साथ ही उनसे हर माह स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों का भी ब्यौरा लिया जाएगा।

कैंसर मरीजों को मिले कीमोथैरेपी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एमडी व निदेशक पंकज राय ने सीएमओ को निर्देश दिए कि वे अपने जिलों में कैंसर पीडि़त मरीजों को कीमोथैरेपी की सुविधा उपलब्ध करवाएं। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कैंसर पीडि़त मरीजों को 21 दिन बाद कीमोथैरेपी के लिए आईजीएमसी या दूर इलाकों में जाना पड़ता है। इससे मरीजों कोदिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में कीमोथैरेपी हमीरपुर, रोहड़ू, चंबा, रामपुर व आईजीएमसी में होती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App