भुंतर-चंडीगढ़ हवाई सेवा बंद

By: Dec 3rd, 2017 12:05 am

भुंतर — प्रदेश के सबसे पुराने कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर की चंडीगढ़ सेक्टर के लिए हवाई सेवा करीब दो माह के लिए बंद हो गई है। फरवरी में ही इस सेक्टर के लिए हवाई सेवा बहाल होगी। एयर इंडिया ने सर्दियों में खराब मौसम के चलते यह अहम फैसला लिया है और साथ ही दिल्ली-भुंतर की हवाई सेवाओं के शेड्यूल में भी बदलाव कर दिया गया है। एयर इंडिया की चंडीगढ़ सेक्टर की हवाई सेवा शनिवार से बंद हो गई। एयर इंडिया के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस रूट की सेवा बंद होने के बाद दिल्ली से होने वाली भुंतर की उड़ानों की समयसारिणी में बदलाव किया गया है। दिल्ली से भुंतर के लिए विमान सुबह वर्तमान में 06ः45 बजे प्रस्थान कर रहा है और भुंतर में इसकी लैंडिंग 08ः05 पर हो रही है। भुंतर से दिल्ली के लिए 11ः00 बजे विमान रवाना होता था, जो 12ः10 पर दिल्ली एयरपोर्ट में पहुंचता था, लेकिन नए शेड्यूल के बाद दिल्ली से 08ः25 पर विमान आएगा और भुंतर में 10ः00 बजे पहुंचेगा। भुंतर से यह 10ः40 बजे रवाना होना और 12ः25 बजे दिल्ली एयरपोर्ट में पहुंचेगा। एयर इंडिया के अधिकारियों के अनुसार नया शेड्यूल चार दिसंबर से लागू होगा। एयरपोर्ट अधिकारियों की मानें तो दिसंबर और जनवरी में खराब मौसम की सबसे ज्यादा दिक्कत होती है और इसके कारण सुबह के समय उड़ानें अकसर प्रभावित होती हैं। बता दें कि पिछले साल भी दर्जनों उड़ानें खराब मौसम के कारण प्रभावित हुई थीं और बीच रास्ते से वापस लौटानी पड़ी थीं। मौसम की रुकावट की हद तो तब देखने को मिली थी, जब भुंतर एयरपोर्ट के ऊपर से पायलट को विमान को वापस मोड़ना पड़ा था। इसके अलावा सर्दियों में कम यात्रियों की संख्या भी चंडीगढ़ की उड़ान के बंद होने का कारण माना जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार इन यात्रियों को दिल्ली से ही अब यह सुविधा मिलेगी। चंडीगढ़ सेक्टर की विमान सेवा बंद होने से पर्यटन कारोबारियों ने जरूर निराशा जाहिर की है। कारोबारियों के अनुसार जनवरी में विंटर कार्निवल के अलावा न्यू ईयर सैलिब्रेशन में बड़ी तादाद में चंडीगढ़ से सैलानी आते हैं। उधर, भुंतर एयरपोर्ट में तैनात एयर इडिया के प्रबंधक पीएन पुरी ने बताया कि प्रबंधन ने 31 जनवरी तक चंडीगढ़ की हवाई सेवा को फिलहाल बंद करने का फैसला लिया है और फरवरी में ये उड़ानें बहाल होंगी। उन्होंने बताया कि चार दिसंबर से दिल्ली की उड़ानें भी नए शेड्यूल के अनुसार होंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App