रिश्वत लेते धरा थानेदार

By: Dec 14th, 2017 12:02 am

मुक्तसर साहिब में 16 हजार की घूस लेते रंगे हाथ किया काबू, 25 हजार की रखी थी मांग

चंडीगढ़— पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के दौरान बुधवार को आर्थिक अपराध शाखा,  जिला पुलिस मुक्तसर साहब में तैनात एक थानेदार को 16 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया गया।  इस संबंधी विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा के इंचार्ज थानेदार जगसीर सिंह को शिकायत कर्ता परमिंदर सिंह निवासी बरेटा, मानसा की शिकायत पर 16 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उस के खिलाफ  दी दर्खास्त को दाखिल दफ्तर करवाने के लिए उक्त थानेदार की तरफ  से 25 हजार रुपए की मांग की गई है और सौदा 16 हजार रुपए में तय हो गया है। विजीलेंस ने शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी थानेदार को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में 16 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया। विजीलेंस अधिकारियों के अनुसार उक्त दोषी के खिलाफ विजीलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार नियंत्रण कानून की धाराओं के अंतर्गत थानों में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

गड़बड़ के आरोप में अफसर गिरफ्तार

चंडीगढ़ — पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने बुधवार को सिंचाई घोटाले में शामिल ठेकेदार गुरिंदर सिंह को एसएएस नगर में मुकदमा अदालत में आत्म समर्पण करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले इस घोटाले  में शामिल सेवानिवृत चीफ  इंजीनियर हरविंदर सिंह को भी आत्म समर्पण के बाद विजीलेंस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। इस संबंधी जानकारी देते हुए विजीलेंस ब्यूरो ने बताया कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा दोषी गुरिंदर सिंह की जमानत अर्जी को खारिज के आदेशों को बरकरार रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बीते सात दिसंबर को इस ठेकेदार को एक हफ्ते के अंदर अदालत में पेश होने और जांच में सहयोग करने के लिए कहा था। इस पश्चात ठेकेदार गुरिंदर सिंह बुधवार को मोहाली की अदालत में खुद ही पेश हो गया, जिसके बाद अदालत द्वारा और जांच के लिए उसे 16 दिसंबर तक विजीलेंस की हिरासत में भेज दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App