विवेकानंद प्रतियोगिता के विजेता होंगे सम्मानित

By: Dec 31st, 2017 12:01 am

शिमला— अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदेश भर के स्कूली बच्चों के लिए आयोजित करवाई गई स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करेगी। इस सम्मान समारोह को लेकर एबीवीपी विद्यार्थी परिषद शिमला ने बैठक का आयोजन किया। बैठक में प्रांत संगठन मंत्री कौल नेगी उपस्थित रहे। बैठक में फैसला लिया गया कि एबीवीपी आठ अक्तूबर को पूरे प्रांत में स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करेगी। इस प्रतियोगी परीक्षा में इसमें प्रदेश भर से 35000 बच्चों ने भाग लिया था। बैठक में तय किया गया कि इस वर्ष सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जिन विद्यार्थी ने पहला, दूसरा, तीसरा स्थान पूरे प्रदेश में ग्रहण किया है, उन्हें आने वाली 12 जनवरी युवा दिवस पर गेयटी थियेटर में सम्मानित किया जाएगा। बैठक में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। जिला संयोजक ने कहा कि एबीवीपी हर साल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करवाती है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एबीवीपी की स्थापना से लेकर राष्ट्र के पुनः निर्माण के लिए तत्पर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App