32 करोड़ से जगमगाएगा कैथल

By: Dec 1st, 2017 12:01 am

चंडीगढ़  – प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के मुख्यालय में उच्चाधिकार प्राप्त खरीद समिति की बैठक का आयोजन किया गया। निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शत्रुजीत कपूर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बिजली की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत 46 करोड़ रुपए से अधिक के कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया। निगम के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत कैथल जिले में 32 करोड़ रुपए और कुरुक्षेत्र जिले में 14.82 करोड़ रुपए की लागत से नई 11 केवी एलटी और एचटी लाइनें बिछाई जाएंगी, मौजूदा लाइनों की क्षमता में वृद्धि की जाएगी तथा 33 केवी सब.स्टेशनों पर नए ट्रांसर्फामर लगाकर उनकी क्षमता में वृद्धि की जाएगी। उन्होंने बताया कि कैथल जिले में 3344 और कुरुक्षेत्र जिले में 3002 गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को बिजली कनैक्शन उपलब्ध करवाए जाएंगे। वहीं कुरुक्षेत्र जिले में 3500 सिंगल फेज मीटर और 1683 थ्री फेज मीटर बदले जाएंगे।  इन सभी कार्यों के लिए टर्न-की आधार पर अनुबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों जिलों के ग्रामीण उपभोक्ताओं को अब लो वोल्टेज जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा बिजली सप्लाई की विश्वसनीयता एवं निरंतरता में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान मांग को देखते हुए पर्याप्त बिजली उपलब्ध है और उपभोक्ताओं को अधिक समय के लिए बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। निगम अपने उपभोक्ताओं को पर्याप्त एवं गुणात्मक बिजली उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने निगम प्रदेशवासियों से बिजली का सदुपयोग करने, समय पर बिजली बिल का भुगतान करने को कहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App