आतंक के रखवालों की पहचान जरूरी

By: Jan 18th, 2018 12:04 am

सेना प्रमुख ने कहा,  घुसपैठ पर लगाम लगाने के लिए रोकने होंगे आतंकियों के कदम

नई दिल्ली— सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को किसी देश का नाम लिए बगैर कहा कि ऐसे देशों को पहचानने की जरूरत है जो आतंकवादियों को बढ़ावा दे रहे हैं। जनरल रावत ने यहां रायसीना डायलॉग-2018 में कहा कि आतंकवादी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर अंतरराष्ट्रीय सीमाओं में घुसपैठ कर रहे हैं। हमें आतंकवादियों और उन्हें बढ़ावा देने वालों को रोकने की जरूरत है। इसके साथ ही ऐसे देशों को पहचानने की जरूरत है जो आतंकवादियों को बढ़ावा दे रहे हैं। जनरल रावत ने कहा कि परमाणु और रासायनिक हथियारों का आतंकवादियों के हाथों में जाने का खतरा मानवता के लिए घातक साबित हो सकता है। जनरल रावत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया पर कुछ नियंत्रण की जरूरत है, क्योंकि आतंकवादी इसका इस्तेमाल अपने हितों के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग हमारे खिलाफ दुष्प्रचार के लिए किया जा रहा है। हम लोगों इसके उपयोग को लेकर सावधान रहने की जरूत है। वहीं सिक्किम सेक्टर के डोकलाम इलाके में चीनी सैनिकों की मौजूदगी पर सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने बुधवार को कहा कि यह कोई बहुत गंभीर बात नहीं है। डोकलाम के एक हिस्से में चीनी सैनिक मौजूद हैं, लेकिन उनकी संख्या बहुत अधिक नहीं है। जनरल रावत ने कहा कि चीनी सैनिकों ने इनफ्रस्ट्रक्चर डिवेलपमेंट के कुछ काम किए हैं, लेकिन वे ज्यादातर अस्थायी तरह के हैं।

फिर भड़का चीन; कहा, मत उकसाओ

बीजिंग — चीन ने कहा है कि भारतीय सेना को युद्धोन्माद फैलाने वाले बयान देने से बचना चाहिए। यह भारतीय कूटनीति की अपरिपक्वता को दर्शाता है। अगर भारत इसी तरह उकसाने वाला बयान देता रहा तो चीनी सेना उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के संपादकीय में सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के उस बयान का हवाला दिया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को पश्चिमी सीमा से अपना ध्यान हटाकर उसे उत्तरी सीमा (चीन) पर केंद्रित करना चाहिए और वहां बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी लानी चाहिए। इस पर प्रतिक्रया जताते हुए अखबार ने कहा है कि लगता है कि भारत डोकलाम में मिले सबक को भूल गया है। चीन का मुकाबला करने के लिए भारत को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसलिए बेहतर यही होगा कि वह बीजिंग द्वारा अपनाई गई दोस्ताना नीति पर चलता रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App