कब बनेगा कौशल्या खड्ड पर फुटब्रिज

By: Jan 18th, 2018 12:05 am

जाबली— कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच के साथ लगती जाबली पंचायत के  गांव शेरला में कौशल्या नदी पर बनने वाले फुटब्रिज का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि यह कार्य बरसात के मौसम से बंद है और उसके बाद आज तक फुटब्रिज का कार्य शुरू नहीं हो पाया है जिस कारण लोगों को कौशल्या खड्ड से दूसरी ओर जाने के लिए जोखिम उठाना पड़ता है। गौर हो कि शेरला के साथ लगते छह गांव के लोगों को कौशल्या खड्ड पार करने में जोखिम उठाना पड़ता था, जिसके बाद लोगों ने इस समस्या को जिला उपायुक्त के सामने रखा था। लोगों की समस्या इस सुनते ही पूर्व जिला उपायुक्त सोलन द्वारा जाबली के समीप कौशल्या नदी पर फुटब्रिज बनाने के निर्देश जाबली दौरे के दौरान मौके पर ही दे दिए थे। ध्यान रहे कि पूर्व जिला उपायुक्त सोलन राकेश कंवर ने पैदल चल कर गांव कर गांव का दौरा किया था। जिसके बाद फुटब्रिज बनाने के लिए राशि भी स्वीकृत कर दी गई थी। फुटब्रिज बनने से जहां सैकड़ों ग्रामीणों को इसका लाभ मिलना था वहीं लगभग सात महीनों से कार्य रुके होने से ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डाल कर खड्ड को पार करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द फुटब्रिज का निर्माण किया जाए, जिससे जाबली पंचायत के छह गांव व गड़यार, गाहीघाट, गठाण, कुरला, जौहड़ी, कुमहारों व शैरला के लोगों को सुविधा मिल सके। उधर,जाबली प्रधान दूनी चंद ने बताया कि लोहे का स्लैब डाल कर फुटब्रिज जल्द लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App