गगरेट में सांसद अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत…

By: Jan 9th, 2018 12:09 am

दौलतपुर चौक – नगर पंचायत दौलतपुर चौक के साथ लगते गांव मवाकोहलां के अंबेडकर भवन में सोमवार को सांसद अनुराग ठाकुर ने जमीन पर बैठकर जनसमस्याएं सुनी, जिससे कार्यकर्ता एवं आए लोग उनकी सादगी का कायल हो गए। साथ ही उन्होंने अधिकरियों को आमजनता की समस्याओं के शीघ्र निवारण के आदेश दिए। इस मौके सलोह बैरी गांव का प्रतिनिधिमंडल भाजपा नेता कै. देसराज, कर्मदेव शास्त्री, पूर्वउपप्रधान बलबीर सिंह पठानिया, काका ठाकुर इत्यादि की अगवाई में  सांसद से मिला एवं उन्होंने सांसद अनुराग ठाकुर को ज्ञापन सौंप मांग की कि आजादी के 70 वर्ष बीत जाने पर भी उनके गांव के लोगों को स्वां नदी से गुजरना पड़ता है और स्वां नदी पर एक पुल तक नहीं बन पाया है जिस पर सांसद अनुराग ठाकुर ने लोनिवि के एसडीओ बलदेव सिंह से इस बाबत पूछा तो उन्होंने बताया कि अधिकतर हिस्सा पंजाब सीमा में आता है। इस वजह से लोक निर्माण विभाग को पुल बनाने में दिक्कत है। इस पर सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि इंटरस्टेट पुल बनाने के लिए शीघ्र प्रयास करेंगे और इस बाबत पंजाब सरकार की भी मदद ली जाएगी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App