चैस खिलाडि़यों को मिला सम्मान

By: Jan 2nd, 2018 12:08 am

नाहन — जिला सिरमौर के नाहन स्थित सिल्वर वैल पब्लिक स्कूल में चल रही जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता नाहन में संपन्न हो गई। समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि सिल्वर वैल एजुकेशन सोसायटी नाहन के अध्यक्ष प्रमोद चौहान ने विजेता खिलाडि़यों को इनाम बांटे। तीन अलग-अलग श्रेणियों में आयोजित इस जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के खिलाडि़यों ने अपनी मानसिक बौद्धिकता का परिचय दिया। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए सिल्वर वैल एजुकेशन सोसायटी के निदेशक पारितोष चौहान ने बताया कि तीन अलग-अलग श्रेणियों में आयोजित इस प्रतियोगिता के अंडर-11 वर्ग में राजुल त्यागी ने पहला स्थान प्राप्त किया। समरजीत सिंह दूसरे स्थान पर तथा अलंकृता तीसरे स्थान पर रही। अंडर-13 वर्ग में शब्बीर ने पहला, वेदांश चौहान ने दूसरा तथा शास्वत ठाकुर ने तीसरा स्थान झटका। अंडर-15 वर्ग में अनुभव शर्मा पहले, दीपक दूसरे व सूर्यदेव कंवर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पारितोष चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाडि़यों को अलग-अलग श्रेणी में 5100, 2100 व 1100 रुपए का नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय जिला स्तरीय संतोष चौहान शतरंज प्रतियोगिता में बेहतरीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडि़यों में स्वाति, सिद्धांत, आदित्य, पियुष, ओजस, सूर्यांश, पूजा देवी, विरेश्वर, देवांश व भावना गौतम का खेल भी सराहनीय रहा। इस अवसर पर सचिव पारितोष चौहान के अलावा जिला सिरमौर चैस एसोसिएशन के महासचिव आशीष, डा. आशिमा राघव, शैलजा, मुख्याध्यापिका अंजुम आरा, सुश्री विजय चौहान, उमेश बहुगुणा, जावेद खान, दिग्विजय सिंह आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App