जहां देखो…स्नान के लिए भीड़ ही भीड़

By: Jan 15th, 2018 12:05 am

करसोग — तत्तापानी के ऐतिहासिक मेला मकर संक्रांति में हिमाचल तथा पड़ोसी राज्यों से श्रद्धालुओं का इस कदर जन सैलाब शुक्रवार से उमड़ा कि जिधर भी नजर दौड़ाओ उधर श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान करते हुए दिखी। उपमंडलाधिकारी हितेश आजाद के मुताबिक रविवार को लोहडी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने तत्तापानी पहुंच कर शुभ मुहूर्त में डुबकी लगाई। अर्द्ध कुंभ के समान इस मेले में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना व तुलादान का आयोजन भी किया गया। उपमंडल करसोग से लगभग 50 किलोमीटर दूर तत्तापानी में लोहड़ी मकर संक्रांति के पवित्र स्नान को लेकर लगभग पौना दर्जन स्थानों पर गर्म पानी के प्राकृतिक जल कुण्डों की व्यवस्था प्रशासन व स्थानीय लोगों के आपसी तालमेल से की गई हुई है। हालांकि कुछ वर्ष पहले लोहड़ी मकर संक्रांति का मेला इस कारण प्रभावित रहा क्योंकि तत्तापानी में सतलुज किनारे गर्म पानी के चश्मे कोलबांध परियोजना में समा चुके थे व नए गर्म पानी के चश्मों को स्थापित करने की प्रक्रिया चलाई गई हुई थी। कोलबांध परियोजना के सहयोग से सरकार द्वारा तत्तापानी में झील से थोडी दूर ड्रील करके चश्मे निकाले गए व पवित्र स्नान के लिए जलकुण्डों का निर्माण किया गया। प्रशासन के सहयोग से तत्तापानी में उचित स्थानों पर लगभग चार गर्म पनी के चश्मों वाले जलकुण्ड स्नानागार  अच्छी सुविधा वाले निर्माण किए जा चुके हैं, जबकि लोहडी मकर संक्रांति के मेले को लेकर लगभग पौना दर्जन नए पवित्र स्नान स्थल  गर्म पानी के बनाए गए हैं ताकि तत्तापानी में पवित्र स्नान की गरिमा बनी रहे व आस्था के चलते हजारों लोगों को यह सुविधा निरंतर मिलती रहे। लोगों का कहना है कि तत्तापानी का प्राचीन गौरव लौटाने की कोशिश तेज होनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App