तिमाही नतीजे तय करेंगे बाजार की चाल

By: Jan 8th, 2018 12:05 am

आर्थिक उत्पादन-खुदरा महंगाई के आकड़ों से पहले सतर्कता बरत सकते हैं निवेशक

मुंबई — उतार-चढ़ाव से भरे बीते सप्ताह के अंतिम दिन अब तक के रिकार्ड स्तर पर बंद होने के बाद आने वाले सप्ताह में घरेलू शेयर बाजार की चाल कच्चा तेल की कीमतों और वैश्विक संकेतकों पर निर्भर करेगी। बजट और आर्थिक उत्पादन तथा खुदरा महंगाई के आंकड़ों से पहले निवेशक सतर्कता बरत सकते हैं। शेयर बाजारों में अगले सप्ताह उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहने की उम्मीद है। बाजार की चाल कंपनियों के तिमाही नतीजों के आंकड़ों, घरेलू और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों, वैश्विक बाजारों के रुझान, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के रुख, डालर के मुकाबले रुपए की चाल और कच्चे तेल की कीमतें तय करेंगे। गत सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 0.28 प्रतिशत यानी 97.02 अंक की साप्ताहिक बढ़त में सप्ताहांत पर 34.153.85 अंक पर बंद हुआ, जो इसका अब तक का रिकार्ड स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.27 प्रतिशत यानी 28.15 अंक की बढ़त के साथ 10558.85 अंक के अब तक के रिकार्ड स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। इससे पहले पूरे सप्ताह निवेशकों की नजर विदेशी शेयर बाजारों और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल की कीमतों पर रहेगी। साल के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 244.08 अंक और निफ्टी 95.15 अंक लुढ़क गया। मंगलवार और बुधवार को बाजार लगभग सपाट रहा। सेंसेक्स में 0.49 अंक और निफ्टी में 6.65 अंक की गिरावट देखी गयी। बुधवार को ऑटो, बैंकिंग, फार्मा और आईटी क्षेत्र की कंपनियों में बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 18.88 अंक टूटा जबकि निफ्टी में एक अंक का सुधार देखा गया। गुरुवार को बाजार ने वापसी की। चौतरफा लिवाली के दम पर सेंसेक्स 176.26 अंक और निफ्टी 61.60 अंक की बढ़त में बंद हुआ।

12 को आएंगे आर्थिक आंकड़े

आगामी सप्ताह में 12 जनवरी को दो महत्त्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े आने हैं। नवंबर, 2017 के बुनियादी उद्योगों की उत्पादन वृद्धि दर उत्साहजनक रही है और औद्योगिक उत्पादन दर के विस्तृत आंकड़े शुक्रवार को जारी किए जाएंगे। साथ ही दिसंबर के खुदरा महंगाई के आंकड़े भी उसी दिन जारी होंगे। महंगाई के मोर्चे पर झटका लग सकता है, क्योंकि इसके बढ़ने की आशंका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App