भूपेंद्र सिंह ने जीती माली

By: Jan 31st, 2018 12:10 am

बीबीएन— नालागढ़ विस क्षेत्र के तहत कश्मीरपुर में आयोजित छिंज मेले में पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस छिंज में पहलवान भूपेंद्र सिंह अजनाला विजेता तथा पहलवान अमृतपाल सिंह अमृतसर से उपविजेता रहे, जिन्हें पूर्व विधायक ने सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व विधायक ने ग्राम पंचायत कश्मीरपुर के लिए अपने कार्यकाल के दौरान स्वीकृत करवाए गए विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखा  और कहा कि इनका निर्माण कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है। केएल ठाकुर ने बताया कि सिंचाई ट्यूबवेल कश्मीरपुर के लिए जो चौधरी बस्ती धीमान बस्ती और हरिजन बस्ती कश्मीरपुर के लिए स्वीकृत हो चुका है का कार्य शुरू होने वाला है। उन्होंने बताया कि कश्मीरपुर ब्राह्मणा में 15 साल से ड्रिल हुआ ट्यूबवेल जो अभी तक बंद पड़ा था उसके लिए केंद्र सरकार से 45 लाख रुपए स्वीकृत करवाए जा चुके हैं ,जिसके बाद बंद पड़ा ट्यूबेल बहुत जल्दी शुरू कर दिया जाएगा। पूर्व विधायक ने बताया कि चौधरी बस्ती बसोवाल तथा कश्मीरपुर ब्राह्मणा के लिए पांच-पांच लाख रुपए पक्की गली निर्माण के लिए स्वीकृत करवाकर पंचायत को दिए जा चुके हैं। इसके अलावा चौधरी बस्ती कश्मीरपुर से हरिजन बस्ती कश्मीरपुर के लिए पक्की सड़क निर्माण कार्य जिसके तहत दस लाख रुपए खर्च किए जाएंगे वह कार्य भी बहुत शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान डा. केवल कृष्ण भारद्वाज, रामेश्वर दास धीमान, पवन कुमार, कृष्ण चंद, दर्शन पाल, राणु बादशाह, विनोद शर्मा, संजीव चौधरी, समाजसेवी संजीव कुमार, पूर्व प्रधान एवं बीडीसी सोहनलाल तथा अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App