मनमर्जी से गाड़ी खड़ी की तो फंसोगे

By: Jan 31st, 2018 12:05 am

रिवालसर – रिवालसर बाजार में वाहनों को खड़े करने के लिए स्थान चिन्हित किए जाएंगे। उपमंडलाधिकारी बल्ह द्वारा इसका पूरा खाका तैयार कर जमीनी तौर पर इसे उतारने की तैयारी कर ली गई है, जिसमें मनमर्जी करने वाले वाहन चालकों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। रिवालसर बाजार में लंबे अरसे से सड़क किनारों व दुकानों के आगे वाहन चालक गाड़ी खड़ी करके चले जाते थे, जिस कारण अकसर ट्रैफिक जाम व आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बल्ह उपमंडल अधिकारी अश्वनी कुमार  की अगवाई में लोक निर्माण विभाग, नगर पंचायत रिवालसर के पदाधिकारी, रिवालसर पुलिस व व्यापार मंडल रिवालसर की ज्वाइंट टीम रिवालसर बाजार में गाडि़यां खड़ी करने के स्थान का चयन कर उसे येलो लाइन लगाकर चिन्हित करेगी।  चिन्हित स्थानों के अलावा अन्य स्थानों पर गाडि़यां खड़ी करने वालों बिगड़ैल वाहन चालकों के खिलाफ  यातायात नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। उपमंडलाधिकारी बल्ह अश्वनी कुमार ने बताया कि रिवालसर बाजार की मुख्य सड़क पर मनमर्जी  व बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े करने की शिकायत उनके पास आ रही थी। इस समस्या के हल के लिए रिवालसर बाजार में वाहनों को खड़ा करने के स्थानों को शीघ्र चिन्हित किया जाएगा और उपायुक्त मंडी को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App